Homeफीचर्डIND vs AFG: ‘वही कर रहा है जो उससे उम्मीद की जाती...

संबंधित खबरें

IND vs AFG: ‘वही कर रहा है जो उससे उम्मीद की जाती है’ रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के लिए बोल दी बड़ी बात

टीम इंडिया की मेजबानी में अफगानिस्तान नें तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली, इस दौरान भारतीय टीम का विजयी रथ अंतिम मुकाम तक सफलतापूर्वक पहुंच गया और तीनों मैंच जीतकर सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली। शुरूआती दो मुकाबलों के दौरान अफगानी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने 159 और दूसरे मुकाबले में 173 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा था। भारत के खिलाड़ियों नें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए, इन दोनों लक्ष्यों का भेदन कर दिया।

वहीं, तीसरे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी से शुरूआत की और 212 रन बना डाले, फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम ने भी निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति तक 212 रन बना दिये, फिर मैच की जीत घोषत करने के लिए दो सुपर ओवर खेलने पड़े। अंतत: जीत टीम टीम इंडिया के होथों ही लगी। इस तीसरे मुकाबलें की जीत का मुख्य किरदार हिटमैन रोहित शर्मा और तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह रहे।

तीसरे मुकाबले की शुरूआत के दौरान टीम इंडिया 22 रनों पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। वहीं पांचवे नम्बर पर रोहित शर्मा और छठे नम्बर पर रिंकू सिंह ने 190 रनो के साथ, अब तक की सबसे बड़ी टी20I पारी साझा की, इसमें रोहित ने 69 गेंदो में 121 रनों के साथ टी20I का सबसे बड़ा तथा अपने करियर के टी20I का पांचवा शतक जड़ा, इसमें इनके 11 चोके और 8 छक्के शामिल हैं। वहीं, रिंकू सिंह ने 39 गेंदो में 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए, दो चौके और 6 छक्के जड़े।

वहीं तीसरे मुकाबले की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड लेते हुए, रिंकू सिंह की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा, “पिछले कुछ वक्त से उसने जिस भी सीरीज में खेला है, हर एक में साबित किया है कि वह बल्ले से क्या-क्या कर सकता है. वह बहुत शांत है और अपनी पावर को अच्छी तरह जानता है. वह उम्र के साथ निखर रहा है और वही कर रहा है जो उससे उम्मीद की जाती है और उसने भारत के लिए यकीनन अच्छा प्रदर्शन किया है. यह आगे बढ़ने वाली टीम के लिए अच्छे संकेत हैं, बैकएंड पर ऐसा कोई व्यक्ति चाहता था और हम जानते हैं कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में क्या किया है और उन्होंने इसे टीम इंडिया में भी करके दिखाया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय