भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप आज 17 जनवरी को बुमराह और सिराज की अनुपस्थिति में बॉलिंग कराने जा रहे हैं। प्रेक्टिस के दौरान इन्होंने गेंदबाजी का एक ऐसा आक्रामक तरीका तैयार किया है, जो बांए हाथ के अफगानिस्तानी बल्लेबाजों का पत्ता साफ करने में कामयाब सावित हो सकता है। अर्शदीप ने इस बात का खुलासा खुद ही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया है।
आज शाम 7 बजे से बेगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहे मुकाबले से पहले अर्शदीप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी बॉलिंग में किये गए बदलावों का खुलासा किया और कहा कि वह अपनी गेंदबाजी में नए वेरिएशन अपना रहे हैं और उन्होंने अपने आपको निखारने का काफी प्रयास कर रहे हैं।
अर्शदीप ने कहा, “हाल में मैंने नई गेंद से गेंदबाजी करनी शुरू की, विशेष कर धीमी विकटों पर। पिछले मैच में मैंने विशेष कर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए कुछ नई वेरिएशन आजमाई जो कारगर रही। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। मैं अपने कौशल को निखारने पर ध्यान
दे रहा हूं। खिलाड़ियों की भूमिकाएं तय हैं। एक गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि आपको शुरू में या बीच के ओवरों में गेंदबाजी करनी पड़ेगी। जब भूमिका स्पष्ट होती है तो आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले 12 महीने मेरे लिए मिले जुले रहे हैं। मैंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे कुछ नया सीखने को मिला। इसके साथ कुछ उतार-चढ़ाव भी रहे। अभी हमने वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोचा है। कौन कहां खेलेगा, कौन खेलेगा या नहीं खेलेगा। अभी इस पर ध्यान नहीं है, बस जिसे भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का मौका मिलेगा वो करेगा।”