रविवार यानी 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए दूसरे t20 मैच के दौरान टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से भारी मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 172 रन बनाकर टीम इंडिया के सामने 173 रनों के लक्ष्य खड़ा कर दिया। जिसका पीछा करते हुए, भारतीय दिग्गजों ने जोरदार प्रदर्शन दिखाते हुए 15.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के दौरान दो भारतीय दिग्गज शिवम दुबे और यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक की शानदार पारी खेली।
जी हां, अगर देखा जाए तो शिवम दुबे का मोहाली स्टेडियम में पहले मैच के दौरान भी काफी शानदार अर्धशतकीय प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं अब दूसरे मैच के दौरान भी उन्होंने 32 गेंदों की शानदार पारी खेलते हुए 63 रन जड़े और साथ ही यशस्वी जायसवाल ने भी 34 गेंदों की पारी खेलते हुए 68 रन जड़े हैं। यहां इन दोनों दिग्गजों की अर्धशतकीय पारी ने अफगानिस्तान के टारगेट को भेदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हालांकि यहां भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिर से बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो गए। इस बार तो ये पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इस दूसरे मुकाबले के दौरान भी इनकी शून्यता को देखते हुए, टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की वापसी को लेकर ये सवालों के कटघरे में खड़े हुए हैं। अब इस टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अब सभी दर्शकों को इस बात का तो ज्ञात हो चुका होगा अभी कि टीम इंडिया ने लगातार दो मैच में जीत हासिल करने के बाद सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, दरअसल अभी इस श्रृंखला का जो आखिरी मैच बचा है उसमें देखना यह है कि भारतीय टीम की जीत का रथ उसे भी अपनी सवारी करता है कि नहीं। इसके लिए हमें 17 जनवरी का इंतजार करना होगा