भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों के सीरीज पहला मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज की तरह इस श्रृंखला में भी भारत के सीनियर खिलाड़ियों(विराट कोहली, रोहित शर्मा..) को आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई में युवाओं से सजी भारतीय टीम दमखम दिखाने के लिए तैयार है।आपको बता दें, न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक 23 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसके 12 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 9 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इसके अतिरिक्त दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए हैं।
कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
JSCA अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शाम 7:00 बजे से खेले जाने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी देखी जा सकती है। अगर आप इस मुकाबले को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देखना चाहते हैं तो आप डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर विजिट कर सकते हैं।
भारतीय स्क्वायड
हार्दिक पांड्या (c), सूर्यकुमार यादव (vc), ईशान किशन (wk), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड स्क्वायड
मिचेल सेंटनर (c), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (wk), डेवोन कॉनवे (vc), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले , ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।