पाकिस्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज Md Rizwan ने 2021 टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के ऊपर मिली ऐतिहासिक जित पर जर्नलिस्ट Mike Autherton को बड़ा बयान दिया है। रिज़वान ने Autherton से कहा मुझे अब यह एहसाह हो रहा है की मेरा कितना महत्त्व है।
T-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की थी। उसमें पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान अहम भूमिका निभाई है। रिज़वान पिछले साल भी सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते नज़र आए थे। उन्होंने टीम के कप्तान बाबर आज़म के साथ मिल कर बहुत शानदार प्रदर्शन किया था।
“जब हम भारत के खिलाफ जीते थे, उस समय 2021 में, मैंने सोचा था कि यह मेरे लिए केवल एक मैच था। ऐसा इसलिए था क्योंकि हमने वह गेम आसानी से जीत लिया था। लेकिन जब मैं पाकिस्तान आया तो मुझे एहसास हुआ कि इसका कितना मतलब है। जब भी मैं कही जाता, वे मुझसे पैसे नहीं लेते। वे कहते, आपसे पैसे नहीं ले सकते और आपके लिए सब कुछ फ्री है मैच के बाद सभी पाकिस्तानियो का प्यार बढ़ गया। बताते चले इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीन मैचों की सीरीज का भी हिस्सा हैं।
आपको बताते चले कि पाकिस्तान ने 2021 T-20 World Cup में भारतीय टीम को 10 विकेटों से हराया था। जिसमें उनके ओपनर बल्लेबाज़ Md Rizwan और Babar Azam ने 152 रनो का लक्ष्य बिना विकेट खोये प्राप्त कर लिया था और इसी ऐतिहासिक जित के साथ World Cup में पहली बार भारत को हराने में सफलता हासिल की थी।