Homeफीचर्डIND-C vs PAK-C Dream11: आज होने वाले WCL फाइनल मुकाबले में इन...

संबंधित खबरें

IND-C vs PAK-C Dream11: आज होने वाले WCL फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत ड्रीम -11

आज शाम 9 बजे से भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच बर्मिंघम में WCL यानि वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान युवराज सिंह इंडिया चैंपियंस की कप्तानी कमान संभालेंगे, इन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों से भारी मात देकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया तो वहीं पाक के कप्तान के तौर पर यूनिस खान ने सेमीफाइनल में वैस्टइंडीज चैंपियंस को 20 रनों से हराकर अपनी टीम को फानल में पहुंचाया। आइये जानते हैं कि इन दोनों चैंपियंस टीमों के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के दौरान किन खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत ड्रीम-11 टीम बनाई जा सकती है?

मजबूत ड्रीम-11 के लिए इन चैंपियंस खिलाड़ियों टीम में करें शामिल

जी हां, अगर आपको अपनी मजबूत ड्रीम-11 बनानी है तो अपनी टीम में 2 विकेट कीपर के रूप में कामरान अकमल और रॉबिन उथप्पा को चुनना होगा। रॉबिन ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए, शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अगर आप स्पेशल बल्लेबाजों के रूप में इन तीन खिलाड़ी शरजील खान, यूसुफ पठान और सुरेश रैना को चुन सकते हैं, ये तीनों बल्लेबाज आपकी ड्रीम 11 को काफी मजबूत बना सकते हैं और साथ ही यहां आप ऑलराउंडर के रूप में शोएब मलिक, इरफान पठान और युवराज सिंह को चुन सकते हैं क्योंकि ये खिलाड़ी अपने बल्ले के साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं आप गेंदबाज के तौर पर धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह और वहाब रियाद को चुन सकते हैं। साथ ही आप कप्तान के रूप में इरफान खान और उपकप्तान उथप्पा को चुन सकते हैं।

ये रही IND-C vs PAK-C के फाइनल मुकाबले के लिए मजबूत ड्रीम-11

विकेटकीपर – रॉबिन उथप्पा (उपकप्तान), कामरान अकमल।

बल्लेबाज – शरजील खान, यूसुफ पठान, सुरेश रैना।

गेंदबाज – हरभजन सिंह, वहाब रियाज, धवल कुलकर्णी।           

ऑलराउंडर – युवराज सिंह, शोएब मलिक,  इरफान पठान (कप्तान)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय