Homeबड़ी खबरेंINA VS CAB: बिना 1 भी बॉल खेले कैसे जीती Team? इंटरनेशनल...

संबंधित खबरें

INA VS CAB: बिना 1 भी बॉल खेले कैसे जीती Team? इंटरनेशनल क्रिकेट का अद्भुत मैच

क्या आपने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कभी ऐसा मैच देखा है। जिसमें एक पारी पूरी भी नहीं हुई हो और मैच का फैसला आ गया हो,जिसमें सेकंड इनिंग्स में बल्लेबाजी करने वाली टीम एक भी गेंद खेले बिना मैच जीत गई हो। अगर नहीं तो आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में एक ऐसे ही मैच के बारें में बताने जा रहें हैं।

दरअसल इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच एक ऐसा ही मैच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कंबोडिया को बिना 1 भी गेंद फेके हार का सामना करना पड़ा।

कैसे 1 भी गेंद खेले बिना जीती टीम?

23 नवंबर को इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच एक मैच खेला गया। इस मैच में कंबोडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक ऐसी घटना घटी कि मैच वहीं खत्म हो गया। दरअसल इंडोनेशिया के गेंदबाज धनेश शेट्टी 12वां ओवर फेंक रहे थे और तीसरी गेंद पर उन्होंने कंबोडिया के बल्लेबाज लुकमान बट्ट के खिलाफ आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। लुकमान बट्ट और उनके साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद बल्लेबाज को अंपायर का यह फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया।

अंपायर ने जब अपने फैसले पर टिके रहने की बात की तो कंबोडिया के दोनों बल्लेबाज मैच छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। उसके बाद कंबोडिया की टीम ने मैच को आगे खेलने से ही इंकार कर दिया। कंबोडिया के द्वारा मैच खेलने से इंकार करने के बाद मैच रेफरी ने इंडोनेशिया को मैच का विजेता घोषित कर दिया और इस तरह से इंडोनेशिया की टीम एक भी गेंद खेले बिना ही मैच जीत गई।

INA VS CAB सीरीज का हाल

• इंडोनेशिया ने यह सीरीज को 4-2 से जीती।
• इस T-20 सीरीज का पहला मैच बाली में खेला गया था, जिसमें इंडोनेशिया को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी।
• उसके बाद दूसरे T-20 मैच में भी इंडोनेशिया ने एकतरफा अंदाज का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया।
• फिर तीसरे T-20 मैच में कंबोडिया ने वापसी की, और 8 विकेट से मेज़बान इंडोनेशिया को मात दी।
• चौथे T-20 मैच में एक बार इंडोनेशिया ने 104 रनों से कंबोडिया को हराया, और सीरीज़ में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
• इस सीरीज का पांचवा मैच कंबोडिया ने 7 विकेट से जीता था और सीरीज 3-2 पर आ गई थी।
• हालांकि, आखिरी T-20 मैच में इंडोनेशिया को बिना बल्लेबाजी किए ही जीत मिल गई और वो सीरीज को 4-2 से जीत गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय