Homeफीचर्डAsia Cup और World Cup के मद्देनजर Team India के मुख्य चयनकर्ता...

संबंधित खबरें

Asia Cup और World Cup के मद्देनजर Team India के मुख्य चयनकर्ता की तलाश शुरू,इस विस्फोटक बल्लेबाज का Chief Selector बनना लगभग तय!

इसी साल के अक्टूबर-नवंबर माह में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। जिसको लेकर BCCI अपनी तैयारियों में जुटी है। जहां इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शेड्यूल और वेन्यू के निर्धारण संबंधित विभिन्न कार्यों में व्यस्त है, वहीं उसे 2011 का इतिहास दोहराने के लिए एक मजबूत भारतीय टीम बनाने की पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखना है। जिसको लेकर BCCI ने अपनी पहल शुरू कर दी है। दरअसल टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को उनके पद से बर्खास्त हुए करीब 6 महीने बीत चुके हैं। जिसके बाद अब आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चेतन शर्मा के रिप्लेसमेंट की तलाश में जुट गया है।

BCCI ने हाल ही में चयन समिति के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें भारतीय टीम का चयनकर्ता बनने को लेकर वीरेंद्र सहवाग को प्रमुख दावेदारों में से एक माना जा रहा है। वह चयनकर्ता बनने की सभी योग्यताओं को पूर्ण करते हैं। जी मीडिया द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा मुख्य चयनकर्ता के पद से हटा दिए गए थे। उनके बाहर होने के बाद चयन समिति में सुब्रतो बनर्जी,सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ और शिव सुंदर दास को शामिल किया गया है। जिसमें अब फेरबदल देखने को मिल सकता है।

दरअसल भारतीय टीम का चयनकर्ता बनने के लिए कोई भी ऐसा भारतीय खिलाड़ी अपना नाम दे सकता है। जिसने कम से कम 7 टेस्ट मैच खेले हों। इसके अलावा तीस प्रथम श्रेणी मैच तथा 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच प्रतिभाग कर चुका हो। इन सबके अलावा मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ियों में वही शामिल हो सकते हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 5 वर्ष बीत चुके हो।

चूंकि वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के आयोजन में महज कुछ ही महीने का समय बचा है, जिसके लिहाज से चयन प्रक्रिया का कार्य काफी तेजी से कराया जाएगा। BCCI ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपना नाम देने के लिए अंतिम तिथि 30 जून तय कर रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय