Homeफीचर्डTNPL में अश्विन ने अंपायर से काटा बवाल, विपक्षी खिलाड़ी के रिव्यू...

संबंधित खबरें

TNPL में अश्विन ने अंपायर से काटा बवाल, विपक्षी खिलाड़ी के रिव्यू पर ही ले लिया रिव्यू

हाल ही में संपन्न हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के अंतिम एकादश में जगह न बना पाने वाले आर अश्विन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं।अश्विन TNPL में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम डिंडीगुल ड्रैगन और त्रिची के बीच खेले गए मैच में अपनी टीम के लिए 2 विकेट चटकाने का भी कार्य किया है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आर अश्विन मैच के दौरान अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल त्रिची के खिलाफ मुकाबले के दौरान डिंडीगुल ड्रैगन के कैप्टन अश्विन ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। परंतु जब वह त्रिची की पारी का 13वां ओवर डाल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने बल्लेबाज राजकुमार को विकेटकीपर के हाथों कैच करवा दिया। परंतु राजकुमार ने तुरंत रिव्यू ले लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया। ‌

एक ही गेंद पर दोनों टीमों ने क्यों लिया रिव्यू?

दरअसल थर्ड अंपायर का यह फैसला आर अश्विन को रास नहीं आया। उन्होंने रिव्यू लेकर थर्ड अंपायर के फैसले को भी चुनौती दे दी। इस दौरान वह फील्ड अंपायर से कुछ बहस भी करते हुए दिखे। चूंकि यह गेंद बैट के काफी करीब से तो गुजर ही रही थी, परंतु जिस दौरान गेंद बल्ले के पास आई। उसी वक्त बल्ला जमीन पर भी टच हुआ था। जिस कारण अल्ट्राऐज में ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले से टकराई है। नतीजा यह रहा कि थर्ड एंपायर ने अश्विन द्वारा दोबारा रिव्यू लिए जाने के बाद दोबारा बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।

हालांकि भले ही अंपायर का फैसला अश्विन के पक्ष में नहीं गया हो परंतु इस मुकाबले में उनकी टीम ने ही बाजी मारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिची की टीम 19.1 ओवर में 120 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन ने 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शिवम सिंह ने 30 गेंदों पर 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय