बृहस्पतिवार को इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए टी-20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विल जैक्स ने एक ही ओवर में 5 छक्के लगाने का बड़ा कारनामा किया है। जिस प्रकार से अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच गेंदों पर 5 छक्का जड़कर सुर्खियां बटोरी थी। उसी अंदाज में विल जैक्स ने T20 ब्लास्ट की फ्रेंचाइजी टीम सरे के लिए बल्लेबाजी करते हुए मिडलसेक्स के गेंदबाज हॉलमेन की लगातार पांच गेंदों पर 5 छक्का जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बिल जैक्स ने इस मुकाबले में जिस तरीके से छक्कों की बरसात की है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिस वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं।
200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
विल जैक्स ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 45 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 96 रनों की विस्फोटक पारी खेली।11 वें ओवर के दौरान जब स्पिन गेंदबाज हॉलमेन गेंदबाजी करने आए तो जैक्स ने उनकी लगातार पांच गेंदों पर 5 छक्के जड़े।हॉलमेन ने छठवीं गेंद फुलटास डाल दी जिसे हिट करने में वह सफल नहीं हो सके। लिहाजा अंतिम गेंद पर मात्र 1 रन आया, इस प्रकार से उन्होंने 11वें ओवर में 31 रन बटोरे। बिल जैक्स के अलावा लॉरी इवांस ने भी इस मुकाबले में 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 12.4 ओवरों में 177 रन जोड़ दिए।
पांच सिक्स जमाने के बाद भी टीम को मिली हार
बताते चलें कि इस मुकाबले में मिडिल सेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद सरे ने बिल जैक्स और लॉरी इवांस की विस्फोटक पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। परंतु दूसरी पारी में मिडलसेक्स ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 254 रन बनाते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान मिडलसेक्स के लिए स्टीफन एस्किनाजी ने 39 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।