ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए भारत पूरी तरीके से तैयार है। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है, जब भारत अकेले इस मेगा इवेंट की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस बार का वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन प्रारूप में होने जा रहा है। जहां इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने जा रही सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ 9 मुकाबले खेलेंगी। जिसके बाद अधिक अंक प्राप्त करने वाली शीर्ष 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सभी 10 टीमों को अपने 9 मुकाबले में से कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। इस स्थिति में वह बिना किसी लाग-लपेट के सुरक्षित रूप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। हालांकि इस वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैचों में बारिश भी खूब खलल डाल रहा है, जिसके चलते भारत के दोनों वार्मअप मुकाबले रद्द हो गए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि, वर्ल्ड कप के दौरान कुछ मैच रद्द हो सकते हैं, जिसके चलते क्वालिफिकेशन के दौरान टीमों का नेट रन रेट महत्वपूर्ण रोल प्ले करेगा।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ICC के नियम
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ICC के द्वारा प्लेईंग कंडीशंस के लिए बनाए गए रूल के मुताबिक बाउंड्रीज की दूरी कम से कम 65 गज यानी 59.43 मीटर होनी चाहिए। इसके अलावा बाउंड्री के बाद करीब पौने तीन मीटर तक की जगह ख़ाली छोड़नी होगी। उसके बाद ही फ्लेक्स या हार्ड डिजिटल बोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि पिच सेंटर से बाउंड्री की अधिकतम दूरी 90 गज यानी 82.29 मीटर से ज्यादा नहीं हो सकती है।
वहीं क्यूरेटर को ओस को नियंत्रित करने के लिए अधिक घास वाले ट्रैक रखने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा सॉफ्ट सिग्नल पर इस वर्ल्ड कप के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।सॉफ्ट सिग्नल नियम के मुताबिक जब कोई भी संदिग्ध मामला तीसरे अंपायर की समीक्षा के लिए भेजा जाता है, तो उस दौरान पर्याप्त सबूत न होने के कारण कई बार ऑन फील्ड अंपायर के द्वारा सॉफ्ट सिग्नल चुन लिया जाता है। परंतु यह नियम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लागू नहीं होगा।