संयुक्त अरब अमीरात में इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी-20 का आयोजन हो रहा है। जिसमें कुछ नए तरीके के घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं। रविवार को खेले गए ILT-20 लीग में एम आई एमिरेट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में रिकॉर्ड 241 रन बनाए।इस पहाड़ जैसे स्कोर को खड़ा करने में उसे सिर्फ 3 विकेट का नुकसान हुआ। इस दौरान एमिरेट्स के बल्लेबाज किरॉन पोलार्ड, मोहम्मद वसीम और आंद्रे फ्लेचर ने छोटे से मैदान पर जोरदार अर्धशतक जड़ा। जिसमें किरोन पोलार्ड द्वारा लगाया गया एक छक्का स्टेडियम से बाहर भी चला गया।एम आई एमिरेट्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
किरोन पोलार्ड की इस पारी के दौरान एक विचित्र घटना देखने को मिली। जब डैन मूसले ने एक गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजा तो गेंद सड़क पर जाकर गिरी जिसपर एक शख्स की नजर पड़ी और वह गेंद को लेकर भाग गया। लेकिन जब किरॉन पोलार्ड ने दूसरी बार उसी दिशा में गेंद को स्टेडियम से बाहर सड़क पर पहुंचाया तो पीला कपड़ा पहने हुए एक शख्स ने दरियादिली दिखाते हुए गेंद को फील्ड कर स्टेडियम के भीतर फेंक दिया। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लोग गेंद वापस करने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें, रविवार को खेले गए इस मैच में एम आई एमिरेट्स ने न सिर्फ 241 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। बल्कि एम आई ने विपक्षी टीम डेजर्ट वाइपर्स को 157 रनों के विशाल अंतर से हार का स्वाद भी चखाया। जो इस मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।