HomeT20 World Cupभारत, ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड को नजरअंदाज कर युवराज सिंह ने इस टीम...

संबंधित खबरें

भारत, ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड को नजरअंदाज कर युवराज सिंह ने इस टीम को बताया टी-20 वर्ल्डकप 2024 का प्रबल दावेदार,बोले-‘मेरा थोड़ा दूसरा एंगल है…’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2024 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, इस वर्ष खेले गए वर्ल्डकप से पहले इस टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों को लेकर ढेर सारी बातें की गई थी। अगर हम मोटे तौर पर बात करें तो भारत पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, परन्तु परिणाम इससे थोड़े से अलग रहे। इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल तक नही पहुंच सकी, इनके स्थान पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

टी-20 वर्ल्ड को आयोजित होने में अब जब लगभग 6 महीने का वक्त बाकी है, ऐसे में इस टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों को लेकर भविष्यवाणियां शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया के लिए पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत, आस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को दरकिनार करते हुए आगामी वर्ल्डकप के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपना फेवरेट करार दिया है।

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने Thumsup के एक शो में गौतम गंभीर की मौजूदगी में आगामी वर्ल्ड को लेकर कहा कि, “मेरा थोड़ा दूसरा एंगल है, मैं चाहता हूं और मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका जीतेगा। दक्षिण अफ्रीका ने कोई लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट नहीं जीता है और जिस तरह से मैंने 50 ओवर के विश्व कप में उनका विकास देखा है,वह काबिलेतारीफ है,फिर जाहिर तौर पर पाकिस्तान है, जो बहुत खतरनाक टीम है।”

बताते चलें कि, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पिछले टी-20 वर्ल्डकप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें, तो वह नीदरलैंड के उलटफेर के चलते सेमीफाइनल मे नही पहुंच सकी थी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका निश्चित ही आगामी टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय