विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रनों की बड़ी हार के बाद भारतीय टीम, कोच, कप्तान, टीम मैनेजमेंट और BCCI की रणनीतियां सवालों के घेरे में है। दरअसल इस मैच में मिली करारी हार के पीछे की बड़ी वजह तैयारियों में कमी को बताया जा रहा है। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसे मुकाबलों के लिए कम से कम 20 से 25 दिन का समय तैयारी के लिए उपयुक्त बताया है। रोहित शर्मा के इस बयान की टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तीखी आलोचना की है। उनका मानना है कि यह सब कहना एक तरीके का बहाना है। सारी चीजें खिलाड़ियों पर निर्भर करती हैं। यह अधिक मायने रखता है कि खिलाड़ी क्या चुनते हैं।
रवि शास्त्री का बयान
WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, “आज के समय में जिस तरीके से क्रिकेट का बिजी शेड्यूल है। उसे देखकर लगता है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है कि आप किसी एक सीरीज के लिए 20- 21 दिन का समय निकाल सकें। मेरे ख्याल से साल 2021 के आखिरी में पिछली बार ऐसा देखने को मिला था। जब भारतीय टीम तीन सप्ताह पहले इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच गई थी। उस दौरान हमें इसका फायदा भी हुआ था।उस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीता था।”
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, “उस दौरान ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि कोविड-19 के कारण IPL को टाल दिया गया था। इस वजह से सभी खिलाड़ी तय समय से पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके थे। परंतु आज हमें समय के अनुसार ही चलना होगा। अगर हमें ऐसे फाइनल मुकाबले के लिए 20 दिन पहले से तैयारी करनी है। तो IPL छोड़ना होगा। लेकिन यह सभी चीजें खिलाड़ियों पर निर्भर करती है। जिन्हें फैसला लेना है।”
कोच राहुल द्रविड़ ने भी बिजी शेड्यूल को ठहराया था जिम्मेदार
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस हार की एक बड़ी वजह व्यस्त शेड्यूल को भी बताया था। राहुल द्रविड़ के अनुसार यदि भारतीय टीम करीब तीन सप्ताह पहले यहां आकर अभ्यास करती, तो तैयारी और भी बेहतर हो सकती थी। परंतु हम ऐसा नहीं कर सके। हालांकि यह इस हार को लेकर किसी प्रकार की शिकायत या बहाना नहीं है।