Homeफीचर्डअगर ICC T-20 वर्ल्ड कप जीतना है तो इन खिलाड़ियों को...

संबंधित खबरें

अगर ICC T-20 वर्ल्ड कप जीतना है तो इन खिलाड़ियों को रखना ही होगा, आकाश चौपड़ा का बड़ा बयान

क्रिकेट करियर से सन्यास ले चुके आकाश चौपड़ा आजकल कमेंटेटर के तौर पर एक्टिव नजर आते हैं और साथ ही क्रिकेट से संबंधित जानकारी दर्शकों में बांटते हुए उन्हें कई मौकों पर देखा गया है। हाल ही में होने वाले ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर चौपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वह टीम इंडिया को सुझाव दे रहे हैं कि शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को टीम में रखना आगामी वर्ल्ड कप के लिए कितना कारगर सावित हो सकता है।

दरअसल, आकश चोपड़ा का मानना है कि भारत को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या दोनों को चुनना चाहिए। हार्दिक पंड्या पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान लगी टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं इसी वजह से आपने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में ख़त्म हुई T-20 सीरीज में भी नहीं नहीं देखा।

वहीं शिवम दुबे की अगर बात करी जाए तो 124 रनों के साथ, शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की T-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। इस सीरीज में शिवम दुबे ने अपनी असीम बॉलिंग से 10.00 की इकॉनमी रेट से दो विकेट भी लिए।

खिलाड़ियों के चयन को लेकर आकाश चौपड़ा वायान

हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के सिलेक्शन को लेकर छिड़ी इस जंग पर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, “शिवम अति सुंदरम..उनकी ताकत जोरों से बोल रही है। मुझे लगा कि उन्हें तीसरे मैच में थोड़ा पहले भेजा गया था। आप संजू सैमसन या रिंकू सिंह में से किसी एक को उनके आगे भेज सकते थे क्योंकि वह डिफेंड नहीं करते हैं, वह एक अटैकर हैं। वह याद दिलाते हैं मैं युवी (युवराज सिंह) जैसा हूं। इसलिए आपको उन्हें ऑर्डर में थोड़ा नीचे रखना होगा।”

आकाश चोपड़ा आगे कहते हैं कि, “जिस तरह से उन्होंने पहले दो मैचों में छक्के लगाए, उनकी ताकत स्पष्ट थी। कुछ लोगों ने यहां तक कहा है कि, हार्दिक को छोड़ दें और दुबे को चुनें। मैं कह रहा हूं कि दोनों को रखो। शिवम दुबे इन तीन मैचों के आधार पर एक वास्तविक दावेदार हैं। अगर वह IPL में ऐसा करते हैं तो यह सोने पर सुहागा होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय