Homeफीचर्ड'हम भारत से हार जाएं फिर भी कोई दिक्कत नहीं लेकिन….', पाकिस्तानी...

संबंधित खबरें

‘हम भारत से हार जाएं फिर भी कोई दिक्कत नहीं लेकिन….’, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने महामुकाबले से पहले ही मान ली हार!

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पहले मुकाबले के साथ हो रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में पाकिस्तानी टीम अपने सफर की शुरुआत 6 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 से हैदराबाद में अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी। जबकि मेजबान भारत 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा। चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

इस महामुकाबले को जीतकर जहां भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप में अजेय रहने के अपने रिकार्ड को बनाए रखना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान की निगाहें भारतीय सरजमीं पर उसे पटखनी देने पर होगी। वैसे तो इस मुकाबले को खेले जाने में अभी 100 से अधिक दिनों का समय बचा हुआ है, परंतु उससे पहले ही दोनों तरफ से बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शादाब खान ने भारत पाक मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शादाब खान का कहना है कि सिर्फ भारतीय टीम को हराना उनकी प्राथमिकता नहीं है, बल्कि वर्ल्ड कप जीतने पर वह अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।

शादाब खान का बयान

शादाब खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि, भारत के खिलाफ खेलने में एक अलग ही खुशी मिलती है। दबाव भी अलग होता है। परंतु जब हमें वहां जाना है, तो यह उनका घरेलू मैदान होगा। इसलिए भीड़ भी हमारे खिलाफ होगी। हम वहां विश्वकप खेलने जा रहे हैं इसीलिए हमें इसके बारे में अधिक सोचना चाहिए कि अगर हम सिर्फ भारत के खिलाफ जीतते हैं और विश्वकप हार जाते हैं तो इसका कोई खास फायदा नहीं होने वाला है। अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीत गया और भारत के खिलाफ उसे हार मिली तो इस हार का कोई मतलब नहीं होगा।”

शादाब खान ने आगे कहा कि,” मेरी राय में हम भले ही भारत से हार जाएं लेकिन विश्वकप जीत जाएं। यह जीत-जीत है क्योंकि यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।” भारत-पाकिस्तान के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें 1,32,000 दर्शक इकट्ठा हो सकते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

कभी नहीं जीत सका पाकिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो भारतीय टीम से अभी तक पाकिस्तान कभी भी नहीं जीत सका है। दोनों टीमें अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 बार आमने-सामने हुई हैं। परंतु हर बार बाजी भारतीय टीम ने ही मारी है। यहां तक कि साल 1992 में जब पाकिस्तानी टीम ने इमरान खान की अगुवाई में ट्राफी पर कब्जा जमाया था। तो उस दौरान भी टीम इंडिया ने राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए लीग स्टेज के मुकाबले में उसे 43 रनों से मात दी थी। ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास एक बार फिर से इतिहास को बरकरार करने का मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय