Homeफीचर्ड'अगर विराट भारत के कप्तान होते तो…',पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की...

संबंधित खबरें

‘अगर विराट भारत के कप्तान होते तो…’,पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की काबिलियत पर उठाए सवाल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब महज 7 सप्ताह का वक्त बाकी है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले के साथ हो रही है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का भी आयोजन हो रहा है। परन्तु इन सब को लेकर सबसे बड़ी चिंता भारतीय टीम के लिए यह है कि वह अभी तक अपना टीम संयोजन नहीं तलाश पाई है। यही वजह है कि,उसने अभीतक अपना स्क्वॉड भी घोषित नहीं किया है।

इन सभी मसलों को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान से टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की काबिलियत पर सवाल उठाया हैं। उनका मानना है कि, अगर विराट कोहली भारत के कप्तान होते, तो भारतीय टीम अबतक विश्वकप के लिए अपनी टीम तैयार कर ली होती।

रोहित से बेहतर विराट

क्रिकेट बाज यूट्यूब चैनल पर बातचीत में राशिद लतीफ ने कहा कि, “भारतीय टीम प्रबंधन ने पिछले कुछ महीनों के दौरान मध्यक्रम को लेकर ढेर सारे प्रयोग किए हैं। हाल के दिनों में टीम इंडिया ने 1 से लेकर नंबर 7 तक कई बल्लेबाज प्रयोग किए। यही कारण है कि टीम इंडिया अभी तक अपने खिलाड़ियों को सेट नहीं कर पाया है। मुझे लगता है, अगर विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान होते तो अब तक भारतीय टीम विश्व कप के लिए पूरी तरीके से तैयार हो गई होती।”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, “मुझे इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि पिछले 2 सालों में कई उम्मीदवारों को कप्तानी सौंपने के बाद भारत को कोई भी फायदा नहीं हुआ है। अगर उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बने रहने दिया होता तो भारत अब तक शत प्रतिशत तैयार हो गया होता।”

राशिद लतीफ की बात पर गौर करें तो यह बात सच है, भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में अपनी टीम को लेकर ढेर सारे प्रयोग किए हैं। उसके बावजूद भी वह अभी तक अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। इसी सप्ताह के अंततक भारत आगामी एशिया कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित करने वाला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतने का दारोमदार किन खिलाड़ियों के कंधों पर सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय