Homeफीचर्डT-20 वर्ल्ड कप के लिए अगर यह खिलाड़ी टीम में शामिल हो...

संबंधित खबरें

T-20 वर्ल्ड कप के लिए अगर यह खिलाड़ी टीम में शामिल हो गया तो रचा जा सकता है स्वर्णिम इतिहास, अश्विन का बड़ा संदेश

हालिया समय में हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को भारी झटका देकर सीरीज को 3-0 से कब्जा लिया। इस मुकाबले में कुछ भारतीय खिलाड़ियों की ऐसी प्रतिभा निखरकर सामने आई है, जिसे देखकर बड़े-बड़े दिग्गज भी दंग रह गए, इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा बिखेरने वाले सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े भारतीय दिग्गजों से उनकी तुलना होने लग गई। यहां आप यह तो समझ ही चुके होंगे कि किस खिलाड़ी की बात हो रही है, अगर नहीं समझे तो आईये आगे जानते हैं।

कौन है वह खिलाड़ी

दरअसल, यहां बात हो रही है रिंकू सिंह के बारे में, अब उन्हें बड़े से बड़े दिग्गज भी बाएं हाथ का एमएस धोनी बताने लग गए हैं, वह तो यहाँ तक कह रहे हैं कि जो काम युवराज सिंह और एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए किया है, वही काम रिंकू सिंह अब दोहरा सकते हैं। यह कहना टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का है, उनका मानना है कि रिंकू सिंह जब से टीम इंडिया में आए हैं, तब से सभी का दिल जीत रहे हैं। मैच और पारी को खत्म करने की रिंकू की काबीलियत उन्हें फिनिशर के रूप में उबार रही है और रिंकू सिंह के अंदर फिनिशिंग के टच को देकर ही आर अश्विन ने उन्हें बाएं हाथ का एमएस धोनी बताया है।

अश्विन ने यूट्यब पर दिया बड़ा संदेश

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिंकू सिंह के बारें में बात करते हुए कहा, “वह ऐसा कोई है जिसे मैं लेफ्ड हैंडेड धोनी कहूंगा। मैं उनकी धोनी से तुलना इसलिए नहीं कर सकता क्योंकि वह बहुत बड़े हैं। लेकिन मैं धैर्य की बात कर रहा हूं जो वो लेकर आता है। वह यूपी के लिए लगातार रन बना रहा था और टीम इंडिया में आने का रास्ता ढूंढा। रिकूं ने दिखाया कि वो हमेशा टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालने और पारी को खत्म करने के लिए मौजूद हैं। धैर्य बदलता नहीं है, भले टीम पहले बैटिंग कर रही है या फिर चेज। पारी के अंत में उसका धैर्य बोनस है।”

यानी कि अब यह जग-जाहिर हो चुका है कि अश्विन को रिंकू सिंह के अंदर एमएस धोनी की झलक दिख रही है। अब देखा जाए तो यह तारीफें और दिग्गजों से तुलना अब रिंकू सिंह के लिए काफी आम हो गयी होगी, क्योंकी कुछ वक़्त पहले उन्हें नया युवराज सिंह बुलाया जाने लग गया था। इतना ही नहीं खुद युवराज सिंह ने भी कह दिया था कि रिंकू सिंह बिलकुल उनकी तरह खेलते हैं वैसे युवराज सिंह का कहना बिलकुल सही भी है क्योंकी रिंकू सिंह ने साबित किया है कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। IPL में 5 बॉल पर 5 छक्के मारने और पूरे IPL 2023 में ज़बरदस्त परफॉरम करने के बाद उन्हें जब टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने उस मौके को दोनों हाथों से पकड़ लिया और जकड़ लिया।

वैसे रिंकू सिंह के बारे में आप क्या सोच रखते हैं, हमें कमेंट में बता सकते हैं कि उनका वर्ल्ड कप में खेलना टीम इंडिया के लिए कितना कारगर सावित हो सकता है या नहीं। साथ ही आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी यह भी बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय