वनडे वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं।इस हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों का जन सैलाब उमड़ा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों टीमों के प्रशंसक अपनी टीम को बढ़-चढ़कर सपोर्ट कर रहे हैं। परंतु सबसे बड़ी बात यह है कि इस मुकाबले को देखने के लिए पाकिस्तानी फैंस को वीजा नहीं मिला है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में पाकिस्तान की जर्सी में फैंस बेहद कम नजर आएंगे। हालांकि कुछ भारतीय प्रशंसक ही पाकिस्तान को सपोर्ट करते हुए जरूर देखेंगे। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों को अंतिम समय में वीजा मिला, जिसके चलते उन्होंने सफलतापूर्वक भारत की यात्रा की।
बाबर आजम का बयान
भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी फैंस के न होने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने यह माना है कि यदि इस हाई वोल्टेज मैच में पाकिस्तानी फैंस को भाग लेने की अनुमति दी गई होती तो यह उनके लिए सुखद अनुभव होता।
टेलीग्राफ से बातचीत में बाबर आजम ने भारत-पाकिस्तान मैच में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर कहा कि,”इससे बहुत अधिक दबाव नहीं है क्योंकि हम पहले भी कई बार बड़ी भीड़ के सामने खेल चुके हैं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से लेकर कहीं अन्य स्टेडियमों में,मुझे लगता है कि अहमदाबाद में केवल नीला रंग दिखेगा। इसलिए अगर पाकिस्तानी प्रशंसकों को अनुमति दी जाती तो यह हमारे लिए अच्छा होता।”
रोहित ने क्या कहा?
बाबर आजम के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी अहमदाबाद में आने वाली भीड़ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई नुकसान है। आपको अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना अच्छा लगता है। चाहे खेल की स्थिति कुछ भी हो, वे आपके पीछे खड़े रहते हैं।”
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, “खेलने को लेकर अपने अनुभव की बात करें तो हमने देखा है कि हमें न सिर्फ भारत में बल्कि भारत से बाहर भी खूब समर्थन मिलता है। इसलिए, मैंने अब तक कभी यह अनुभव नहीं किया है कि भीड़ हमारे खिलाफ गई है या ऐसा कुछ हुआ है। इसलिए मैं इसे एक बड़ा एडवांटेज मानता हूं। सबकुछ अच्छा क्रिकेट खेलने पर ही निर्भर करता है। टीम के बहुत से लोगों को बड़ी भीड़, उत्साह, मैदान का शोर पसंद है।लड़के वास्तव में इसका आनंद लेते हैं।”