Homeफीचर्ड'अगर पैसे नहीं दिए तो…,' एलेक्स कैरी ने बाल कटवाकर नहीं दिए...

संबंधित खबरें

‘अगर पैसे नहीं दिए तो…,’ एलेक्स कैरी ने बाल कटवाकर नहीं दिए पैसे,नाई ने दिया सोमवार तक का अल्टीमेटम

एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लिश टीम के विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो को एक विवादित रनआउट किया था। जिसके चलते वह लगातार इंग्लिश टीम के प्रशंसकों के निशाने पर रहे थे। एक विवाद से वह उबरे नहीं थे। उससे पहले उनसे जुड़ा एक दूसरा विवाद सामने आया है। जिसके चलते वह एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल लीड्स के एक बर्बर ने बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बाल कटवाने के लिए उनकी दुकान पर गए था। परंतु बाल कटवाने के बाद उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए हैं।

एलेक्स ने नहीं लेने दी सेल्फी

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलेक्स कैरी अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के साथ बाल कटवाने के लिए लीड्स में डॉक बार्नेट की नाई की दुकान पर पहुंचे थे।उस दौरान नाई ने वार्नर और ख्वाजा के साथ तस्वीरें ली। परन्तु एलेक्स कैरी ने उस नाई के साथ तस्वीरें खिंचवाने से मना कर दिया। जिसके चलते विवाद हुआ और वह बिना भुगतान किए दुकान से वापस लौट गए।

वहीं इस मसले पर नाई का पक्ष भी सामने आया है।दुकान के नाई एडम महमूद के अनुसार, यात्रा के समय एलेक्स कैरी के पास नकदी नहीं थी। चूंकि दुकान में कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाता है। इसलिए कैरी ने नाई को सूचित किया कि वह इसके बदले पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देंगे। परन्तु उन्होंने अभी तक पैसे ट्रांसफर नहीं किए हैं।

सोमवार तक पैसे नहीं मिले तो

द सन के साथ बातचीत के दौरान महमूद ने कहा, “मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं। वे सभी हमारी दुकान बंद होने से ठीक पहले आए थे। हमने उनके बाल काटे और खूब मौज मस्ती की। लेकिन हम कार्ड स्वीकार नहीं करते हैं” उस पर नकद ठीक है, परन्तु उन्होंने पास के एटीएम से नकदी निकालने की कोशिश नहीं की।

एडम महमूद ने यह भी बताया किया कि, एलेक्स कैरी के पास होटल में एटीएम मशीन से तुरंत नकदी प्राप्त करने का विकल्प था, जहां से वह पांच मिनट से भी कम समय में पैसे निकाल सकते थे।हालाँकि, कैरी ने महमूद को सूचित करने का फैसला किया कि वह इसके बजाय बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान करेंगे। परन्तु अभी तक पैसे का भुगतान नहीं हुआ।महमूद ने उन्हें सोमवार तक की समयसीमा दी है यदि कैरी सोमवार तक रकम चुकाने में असफल रहे तो उन्हें खुशी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय