रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 60वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया और उसकी पूरी टीम 10.3 ओवर में महज 59 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। इस वक्त उसके पास अंक तालिका में 12 अंक है, और एक मुकाबला से बचा हुआ है। यदि अगले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ता है तो इस सीजन उसका सफर खत्म हो जाएगा। मैच जीतने पर भी प्लेऑफ के लिए असमंजस की स्थिति रहेगी।
विराट कोहली ने दिया अटपटा बड़ा बयान
राजस्थान रॉयल्स की टीम के शर्मनाक तरीके से 59 रनों पर आउट होने के बाद जहां एक तरफ उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। वहीं RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए उसकी चुटकी ली है। RCB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें विराट कोहली हंसी मजाक में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,”अगर मैं गेंदबाजी करता तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 40 रनों पर आउट हो जाती।”
दरअसल इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान RCB की तरफ से पार्नेल ने तीन, माइकल ब्रेसवेल और करण शर्मा ने 2-2, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट चटकाए। RCB के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि राजस्थान रॉयल्स के चार बल्लेबाज बिना खाता खोलें पवेलियन लौट गए। इस दौरान टीम के केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। जो रूट ने 15 गेंदों पर 10 रन बनाए। जबकि 35 रन बनाकर सिमरन हेटमायर टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।