बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद जारी इस रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पोर्ट ऑफ स्पेन में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। मोहम्मद सिराज ने 6 पायदान की लंबी छलांग लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी अब तक की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। वहीं इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ने भी बाजी मारी है।
उससे पहले आपको बता दें, क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए नागवार गुजरे थे। उन्होंने मेजबान टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसके चलते दूसरा टेस्ट मैच ड्रा होने के बावजूद उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। वह गेंदबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं यशस्वी की बात करें तो उनके लिए डेब्यू सीरीज काफी यादगार रही हैं। दूसरे टेस्ट मैच के बाद उनके भी ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने 11 पायदान का छलांग लगाकर 63 वां पोजीशन हासिल कर लिया है।
इन सब के इतर बल्लेबाजों के शीर्ष रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन अब भी पहले पायदान पर काबिज है। उनके पास 883 रेटिंग अंक है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्नश लाबुशेन 869 रेटिंग अंक के साथ दूसरे पायदान पर तथा जो रूट (852 रेटिंग अंक) तीसरे पायदान पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टॉप-10 में शामिल है। रोहित शर्मा के पास 759 रेटिंग अंक है।वह 10वें पायदान पर हैं।
दूसरे टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली को वैसे तो पायदान के लिहाज से कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। परंतु उन्होंने 733 रेटिंग अंक के साथ 14वें नंबर पर अपना स्थान और मजबूत कर लिया है। जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन ने पहले पायदान पर अपना जलवा बरकरार रखा है, वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा शीर्ष पर काबिज हैं।