Homeफीचर्डICC की ताजा टी-20 रैंकिंग जारी, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने...

संबंधित खबरें

ICC की ताजा टी-20 रैंकिंग जारी, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने लगाई 1000 से अधिक पायदान की छलांग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने अपनी ताजा T20 रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान चौथे मुकाबले में अर्धशतक जमाने वाले शुभमन गिल को जबरदस्त फायदा हुआ है।शुभमन गिल T20 रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 25 वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा चार मुकाबले में 6 विकेट चटकाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी 28वें नंबर पर आ गए हैं।शुभमन गिल ने पांच मैचों की T20 सीरीज के दौरान दो T20 मैचों में 77 और 9 रनों का स्कोर किया था। जिसके चलते उन्होंने 43 स्थान की छलांग लगाई है। इस प्रारूप में शुभमन का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्थान 30वां था। जो उन्होंने इसी साल फरवरी में हासिल किया था।तब उन्होंने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रनों की शतकीय पारी खेलकर T20 करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी ICC T20 रैंकिंग में एंट्री कर ली है। उनके द्वारा नाबाद बनाए गए 84 रनों के चलते वह 1000 से अधिक स्थान की छलांग लगाकर 88 वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

भारत के खिलाड़ियों के अलावा वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग जिन्होंने 55 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली थी, वह भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स(45वां स्थान) को भी दो पायदान का फायदा हुआ है। जबकि सिमरन हिटमायर 16 पायदान ऊपर आकर 85वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप यादव 23 स्थान आगे बढ़े हैं। जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से स्पिनर अकील होसेन तीन स्थान ऊपर 11वें नंबर पर आ गए हैं, और अनुभवी गेंदबाज जेसन होल्डर दो स्थान की छलांग लगाकर 25वें नंबर पर आए हैं। इन दोनों ने अंतिम मुकाबले में दो-दो विकेट चटकाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय