ICC ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी किए गए इस रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जबर्दस्त फायदा हुआ है। जिसके चलते वह बल्लेबाजों के वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। दरअसल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने T20 सीरीज के चौथे मैच में 77 रन जड़े थे।शुभमन गिल विराट कोहली से भी आगे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 4 स्थान का फासला है। विराट ODI रैंकिंग में 9वें पायदान पर हैं।
विराट और शुभमन गिल टीम इंडिया के दो ऐसे बल्लेबाज हैं। जो वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा टॉप-10 से बाहर हैं। शुभमन गिल के पास 743 रेटिंग अंक है। जबकि विराट कोहली का रेटिंग अंक 705 है। इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम 880 रेटिंग अंक के साथ पहले पायदान पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के रासी वेन डेर डुसेन दूसरे पायदान पर हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के इमाम उल हक 752 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें, तो मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव टॉप-10 में शामिल है। मोहम्मद सिराज पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं,उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। सिराज के पास 670 रेटिंग अंक है, जबकि कुलदीप यादव 10वें पायदान पर हैं, उनके पास 622 रेटिंग अंक है। इसके अलावा नंबर -1 पर काबिज गेंदबाज की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 705 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। नंबर दो पर भी ऑस्ट्रेलिया का ही कब्जा है, इस स्थान पर 686 रेटिंग के साथ मिशेल स्टार्क काबिज हैं।
आज जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में करीब डेढ़ महीने का वक्त बाकी है तब ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंक के साथ पहले पायदान पर पाकिस्तान 116 रेटिंग अंक के साथ दूसरे पायदान पर तथा भारत 113 रेटिंग अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2019 के उपविजेता(न्यूजीलैंड) और विजेता(इंग्लैंड) क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।