बुधवार को ICC ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जबर्दस्त फायदा हुआ है। शुभमन गिल बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जो इस वक्त टॉप-5 में शामिल है। उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला है। यह उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी रैंकिंग है।शुभमन गिल के पास इस वक्त 743 रेटिंग अंक है। गिल को अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान अंतिम मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है।
शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि इससे पहले दोनों शुरुआती मुकाबलों में वह नाकामयाब रहे थे। परंतु फिर भी वहां पांचवा पायदान हासिल करने में सफल रहे।
शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं। वह 705 रेटिंग अंक के साथ 9वें पायदान पर हैं। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में 886 रेटिंग अंक लेकर लगातार पहले पायदान पर बने हुए हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टॉप-10 में जगह नहीं मिली है,वह 693 रेटिंग अंक के साथ 11 वें पायदान पर है। इन सबके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगातार तीन मुकाबलों में 8 शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के रैंकिंग में भी भारी उछाल आई है। उन्हें 9 पायदान का फायदा हुआ है वह अब ODI रैंकिंग में 36वें नंबर पर आ गए हैं। उनके पास 589 रेटिंग अंक है।
वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों के रैंकिंग की बात करें तो, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के स्क्वाड में शामिल रहे मोहम्मद सिराज(जिन्हें अचानक से आराम दे दिया गया) चौथे पायदान पर है। उनके पास 670 रेटिंग अंक हैं। उनके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं,जो टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। कुलदीप यादव के पास 622 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 705 रेटिंग अंक के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं।