दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के 9 वें मुकाबले में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना वेस्टइंडीज से होगा। यह मैच न्यूलैंड्स केप टाउन में सायं 6:30 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है। इस मैच में भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी वहीं हेली मैथ्यूज की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने पर होगी। वेस्टइंडीज को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से कैरेबियाई टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी और दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखे जाने की उम्मीद है।
चोट के कारण पहला मुकाबला नहीं खेल पाने वाली टीम इंडिया की उप कप्तान स्मृति मंधाना इस मुकाबले में वापसी करेंगी।भारतीय टीम के कोच ने इसकी पुष्टि कर दी है। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने वाली यास्तिका भाटिया को इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर में फिट नहीं बैठती।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 20, T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 12 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। जबकि आठ मुकाबलों में कैरेबियाई टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं T-20 वर्ल्ड कप में बात करें तो दोनों टीमें बराबरी पर हैं। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें एक बार भारत ,तो एक बार वेस्टइंडीज ने जीत का परचम लहराया है।
कहां देख पाएंगे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और वेस्टइंडीज के बीच का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सायं 6:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मुकाबले से संबंधित अन्य छोटी-बड़ी अपडेट के लिए आप Cricinformer Hindi की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर।