Homeफीचर्डICC Women's T-20 World Cup 2023:महामुकाबले से पहले भारत को लगा बड़ा...

संबंधित खबरें

ICC Women’s T-20 World Cup 2023:महामुकाबले से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज के खेलने पर असमंजस

दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित महिला टी-20 विश्व कप 2023 में रविवार को भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच कल शाम 6:30 बजे से न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया की उप कप्तान स्मृति मंधाना का पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलना तय नहीं है। क्योंकि वह अभ्यास मैच के दौरान उंगलियों में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बीते सोमवार आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उंगलियों में चोट लगी थी।उस चोट से रिकवर न होने की वजह से अहम मुकाबले में उनके खेलने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

दूसरे अभ्यास मैच से रहीं बाहर

सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में स्मृति मंधाना ने ओपनिंग की जगह नम्बर तीन पर बल्लेबाजी की थी। परन्तु चोटिल होने के बाद वह बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाई थी। स्मृति मंधाना को पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज चैंपियनशिप मैच के दौरान कंधे में चोट लगा था। परन्तु फाइनल मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि,”मंधाना का स्वास्थ्य ठीक है। आराम करने पर और बेहतर होगा।”

गौरतलब है कि,स्मृति मंधाना पिछले दो वर्षों से बेहतरीन फॉर्म में हैं।2021 के टी20 विश्व कप में स्मृति मंधाना ने 46 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 5 पारियों में 235 रन बनाए थे। जिस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 था। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थी। ऐसे में उनका न खेलना भारतीय विमेंस टीम के लिए के लिए एक बड़ी क्षति है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे. रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय