भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार शुरुआत की है। भारत ने रविवार को न्यूलैंड्स केप टाउन में खेले गए पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद पाक टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान बिस्माह मारूफ (68 रन) के शानदार अर्धशतक और आयशा नसीम के 43 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए।जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने तीन विकेट खोकर एक ओवर शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया।इस दौरान भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने नाबाद 31 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। इस मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आमूमन भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच न सिर्फ नोकझोंक देखने को मिलती है बल्कि क्रिकेट के प्रशंसक भी मैदान पर भिड़ते हुए नजर आते हैं। परंतु दोनों टीमों के महिला क्रिकेटरों के बीच ऐसा नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट के टि्वटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा एक साथ दिखाई दे रही हैं। जिसमें वह पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक कर रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। इसके साथ ही ऑटोग्राफ किए गए टी-शर्ट भी एक्सचेंज किए। वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले जाते हैं। परंतु इसके बावजूद इन खिलाड़ियों में इस तरीके का आपसी प्रेम देखकर हर किसी का दिल बाग-बाग हो सकता है।