Homeफीचर्डICC Test Ranking: विश्व टेस्ट रैकिंग आई, गिल, जायसवाल और जुरेल ने...

संबंधित खबरें

ICC Test Ranking: विश्व टेस्ट रैकिंग आई, गिल, जायसवाल और जुरेल ने लंबी छलांग लगाकर धूम मचाई

अभी हालिया समय में इंग्लैंड से हुए टेस्ट मुकाबले के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ICC ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियो में जुरेल ने 31 पायदान की लंबी छलांग लगाकर क्रिकेट जगत में धूम मचाने के काम किया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले के दौरान जुरैल ने टेस्ट डेब्यू किया था, इनका डेब्यू प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला जिसके चलते इन्हें ICC की टेस्ट रैंकिंग में 31 स्थानों का फायदा मिला और 69 वें स्थान पर पहुंच गए।

कोहली को भुगतना पड़ा दो स्थानों का खामियाजा

वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो इनको 2 स्थानों का खामियाज भुगतना पड़ा और ये 9वें स्थान पर पहुंच गए। यहां टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल को तीन स्थानों का फायदा पहुंचा जिसके चलते इन्होंने रोहित शर्मा के 12वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। जबकि भारतीय कप्तान 1 स्थान के नुकासान के साथ 13 वें पायदान पर खिसक गए, वहीं शुभमन गिल ने चार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 31वां स्थान कब्जा लिया है, जबकि जड़ेजा तीन स्थान नीचे खिसखकर 37वे नम्बर पर पहुंच चुके हैं।

जो रूट को मिला शतकी पारी का फायदा

वहीं अगर अंग्रेजी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जो रूट की बात करें तो चौथे टेस्ट मुकाबले में इनकी शतकीय पारी ने इनका औधा बड़ा दिया और टेस्ट रैंकिंग में इन्हें 2 स्थानों का फायदा मिला जिसके चलते ये तीसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रहे, साथ ही जैक क्रॉली 10 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 17 वें स्थान पर पहुंच गए। जबकि यहां बेन स्टोक को 10 खिलाड़ियों ने पछाड़ दिया जिसके चलते ये 27वे नम्बर पर जाकर रुक गए और यहां बेन फोक्स 6 स्थान के इजाफे के साथ 62 वे नम्बर पर पहुंच गए। वहीं प्रथम स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अपनी सत्ता कायम किए हुए हैं।

गेंदबाजी की टॉप टेन रैंकिंग में शामिल तीन भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर अपनी सत्ता कायम किये हुए हैं, वहीं इनकी बगल में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भी बैठे हुए हैं और साथ ही रवींद्र जडेजा 6वें पायदान पर बैठे हुए हैं, भारतीय टीम के ये तीन खिलाड़ी बिना किसी फायदे या नुकसान के टॉप टेन में शामिल हैं। इस दौरान कुलदीप यादव को सर्वाधिक 10 पायदान का फायदा हुआ और ये 33 वे स्थान पर पहुंच गए।

इंग्लैंड टीम के शोएब बशीर ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी की गेंदबाज पर जब अग्रेजी टीम के खिलाड़ी शोएब बशीर की रैंक पर ध्यान दिया तो पाया कि इन्हें सर्वाधिक 38 स्थानों का फायदा हुआ और ये 80 वें स्थान पहुंच गए। वहीं इंग्लैडं के जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन दो स्थान के नुकसान के साथ क्रमश: 10 वे व 13 स्थान पर हाजिर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय