अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है।ICC के इस नए रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। इसके अलावा करीब 1205 दिनों के सूखे को खत्म कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 28 वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी ताजा टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
विराट और अक्षर ने लगाई छलांग
अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद विराट कोहली को काफी फायदा मिला है। विराट अब सात स्थानों की छलांग लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे ऋषभ पंत अब भी 9वें स्थान पर काबिज है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 10वें नंबर पर है। यह दो भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। आस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 915 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल को भले ही मात्र 2 विकेट मिले, परंतु उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए तीन अर्धशतक जमाए। जिसके बदौलत अक्षर पटेल को बल्लेबाजी रैंकिंग में 8 स्थान का फायदा हुआ और वह 44 वें स्थान पर आ गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा और अश्विन का जलवा
टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ICC Allrounder Ranking में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 431 रेटिंग अंक के साथ पहले और रविचंद्रन अश्विन 359 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 329 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। जबकि भारतीय आलराउंडर अक्षर पटेल को इसमें दो स्थान का फायदा हुआ है। वह चौथे स्थान पर आ गए हैं।