आगामी 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है, इससे पहले इस कप में भाग लेने वाली कुछ टीमों के बीच अभ्यास सत्र का आयोजन होगा, जिसको लेकर शेड्यूल का आगज हो चुका है। आइये जानते हैं कि किन देशों के बीच मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।
दरअसल, इस साल टी20 मुकाबले में कुल 20 टीमें भाग लेंगी जिनका रोचक प्रदर्शन देखने के लिए दर्शक काफी आतुर हैं। इससे पहले 27 मई से 1 जून तक अभ्यास सत्र का आयोजन होगा, जिसका शेड्यूल 16 मई को जारी हो गया है, इस वार्म-अप सत्र में 20 में से कुल 17 टीमें भाग लेंगी जिसमें पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इस अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हैं।
ICC Mens वॉर्म-अप शेड्यूल
सोमवार 27 मई
इस तिथि को तीन मुकाबले खेले जाएंगे, पहला 27 मई को साढ़े 10 बजे कनाडा वर्सेज नेपाल के बीच ग्रैंड प्रेयरी में खेला जाएगा।
दूसरा, ओमान और पापुआ न्यूगिनी के बीच 15:00 बजे से ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।
तीसरा, 19:00 बजे से नामीबिया और युगांडा के बीच लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।
मंगलवार 28 मई
इस दिन भी तीन अभ्यास मुकाबले खेले जाएंगे
पहला, श्रीलंका वर्सेज नीदरलैंड के बीच ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में 10:30 बजे से
दूसरा बांगलादेश और यूएसए के बीच प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में 10:30 बजे से
तीसरा, नामीबिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींस पार्क ओवल में 19:00 बजे से
बुधवार 29 मई
इस तिथी को दो अभ्यास मुकाबलों का आगाज होना है
पहला, 10:30 बजे से दक्षिण अफ्रीका इंट्रा-स्क्वाड ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में
दूसरा ओमान और अफगानिस्तान के बीच क्वींस पार्क में 13:00 बजे से
गुरुवार 30 मई
इस दिन 5 अभ्यास सत्र खेले जाएंगे
पहला, यूएसए बनाम नेपाल के बीच 10:30 बजे से ग्रैंड प्रेयरी
दूसरा, युगांडा वर्सेज स्कॉटलैंड के बीच 10:30 बजे लारा अकादमी
तीसरा, नीदरलैंड बनाम कनाडा 15 बजे ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
चौथा, नामीबिया और पापुआ न्यूगिनी लारा आकादमी में 15 बजे
पांचवा, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज 19 बजे क्वींस पार्क में
शुक्रवार 31 मई को
इस दिन दो अभ्यास मुकाबले होंगे
पहला, श्रीलंका बनाम आयरलैंड साढे 10 बजे से ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम
दूसरा, साढ़े 10 बजे से स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के बीच क्वींस पार्क में
शनिवार 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच यूएसए में