विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शर्मनाक ढंग से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल ICC ने स्लो ओवर रेट के कारण न सिर्फ आस्ट्रेलिया बल्कि भारत पर भी बड़ा जुर्माना लगाया है। इसके अलावा ICC ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल के खिलाफ भी बड़ा ऐक्शन लिया है। उन पर भी मोटा जुर्माना ठोका गया है। दरअसल रविवार को टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से मिली हार के बाद इस बात की पुष्टि हो गई थी कि, भारत स्लो ओवर रेट के कारण अपना पूरा-पूरा मैच भी खो देगा। आज ऐसा हुआ भी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया पर भी मैच फीस का 80% जुर्माना लगाया गया। क्योंकि उसने भी समय रहते अपने ओवर समाप्त नहीं किए थे।
कहां हुई चूक
इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें 4-4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी। परंतु कोई भी टीम निर्धारित समय के भीतर अपना ओवर नहीं फेंक सकीं। जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पहले दिन 85 ओवर ही डाला। वहीं आस्ट्रेलिया भी एक दिन में 84 ओवर ही फेंक सकी। इस वजह से भारत पर निर्धारित समय के भीतर पांच ओवर कम फेंकने के चलते मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया। जबकि निर्धारित समय के भीतर 4 ओवर कम करने के कारण आस्ट्रेलिया पर 80 फ़ीसदी का जुर्माना लगा। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए जाने के कारण उन पर 15 फ़ीसदी का जुर्माना लगाया गया।
गिल को बड़ा नुकसान
दरअसल मैच के दौरान दूसरी पारी में शुभमन गिल का कैच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने पकड़ा था। जिस पर सुभमन गिल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर सवाल उठाए थे। ICC ने उन्हें आर्टिकल 2.7 को तोड़ने में दोषी पाया है। जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी करना प्रतिबंधित है। इस कारण उन पर 15% का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा शुभमन गिल के खाते में एक डिमेरिट पॉइंट्स भी जोड़ दिया गया है।