अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जून महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेटेड खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस रेस में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ट्रेविस हेड, श्रीलंकाई ऑल राउंडर वानिंदु हसारंगा और जिंबाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स का नाम शामिल है। जिन्होंने पिछले महीने अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इन तीनों खिलाड़ियों की बात करें तो हसरंगा और विलियम्स ने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड के तहत खेले गए मुकाबलों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जबकि ट्रेविस हेड ने WTC के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए शानदार सेंचुरी लगाई थी।
सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे)
जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सीन विलियम्स ने अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 के लिए खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में कुल तीन शतक जड़े हैं। हालांकि इतना सब करने के बाद भी वह अपनी टीम को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं करवा सके। उन्होंने तीन शतकों के अलावा 91 रनों की एक अर्थ शतकीय पारी भी खेली है। सीन विलियम्स ने नेपाल के खिलाफ 102 रन, यूएसए के खिलाफ 174 रन और ओमान के खिलाफ 142 रनों की शानदार सेंचुरी लगाई थी। जिसके बलबूते वह प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेटे हुए हैं।
वानिंदु हसारंगा(श्रीलंका)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा इस समय वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम को खुद की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई भी करा दिया है। क्वालीफायर मुकाबलों के दौरान उन्होंने लगातार तीन बार पांच विकेट चटकाने का कार्य करते हुए वनडे क्रिकेट में इतिहास रचा है। प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट होने के साथ वह क्वालीफायर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया के महज 76 रनों पर तीन विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद हेड ने 174 गेंदों पर 163 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर कंगारू टीम के जीत की नींव रख दी।