अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम की घोषणा कर दी है।ICC की इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस टीम की कमान सौंपी गयी है।भारत की तरफ से मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ICC की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में शामिल किया गया है।ICC की वनडे टीम में भारतीय टीम के टॉप-3 में शुमार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है।
ICC की इस टीम में कप्तान बाबर आजम के साथ ट्रेविस हेड को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप, नंबर चार पर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, नंबर 5 पर विकेटकीपिंग के लिए टॉम लैथम को उपयुक्त समझा गया है। इसके अलावा जिंबाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा को स्क्वायड में जगह मिली है।वही बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज, वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ भारत के मोहम्मद सिराज, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा पर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ICC की बेस्ट वनडे टीम(साल 2022)
बाबर आजम (कप्तान), ट्रेविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम, सिकंदर रजा, मेहदी हसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा।