मैदान के चारों तरफ शाट्स लगाने में माहिर ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है। सूर्य कुमार यादव यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के दावेदारों में इंग्लैंड के आलराउंडर सैम करन, पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और जिंबाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा का नाम भी शामिल था। जिन्हें पीछे छोड़ते हुए SKY ने बाजी मारी। सूर्या के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा था। सूर्य कुमार यादव ने इस वर्ष ढेर सारी उपलब्धियां हासिल की।आइए साल 2022 में SKY के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं-
टी-20 वर्ल्ड कप में बिखेरा जलवा
पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित टी-20 विश्व कप में सूर्य कुमार यादव सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 189.9 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। इस दौरान सूर्या ने 3 हाफ सेंचुरी लगाई। जबकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी वह तीसरे स्थान पर रहे। यूं तो सूर्य कुमार यादव ने पिछले वर्ष कई यादगार पारियां खेली हैं। परंतु ICC ने सूर्य कुमार यादव द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेली गई शतकीय पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया है। उस मैच में SKY ने 55 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेलकर अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया था।
साल 2022 के टी-20 प्रारूप में SKY
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी 20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाए हैं। सूर्या ने 31 इंटरनेशनल मैचों में 187.43 की स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए। जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान वह एक कैलेंडर ईयर में टी20 फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में 26 पारियों की मदद से 1326 रन बनाए थे। सूर्या ने साल 2022 में टी-20 क्रिकेट में 68 छक्के जड़े थे। जो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक साल के भीतर किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सर्वाधिक सिक्स है।