जून माह में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम पर 209 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ WTC 2021-23 चक्र का समापन हो गया। पिछले चक्र के समापन के तुरंत बाद WTC 2023-25 की शुरुआत हो चुकी है। जिसके अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। इसके अलावा भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल ICC ने स्लो ओवर रेट नियमों को लेकर एक बड़े बदलाव को मंजूरी दे दी है।
ICC द्वारा स्लो ओवर रेट को लेकर किए गए संशोधन से अब खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि ICC ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुए एनुअल कॉन्फ्रेंस में अहम फैसला लेते हुए स्लो ओवर रेट के तहत ठोके जाने वाले जुर्माने में बड़ी कटौती की है।
स्लो ओवर रेट के तहत लगाए जाने वाले जुर्माने में बड़ा बदलाव
ICC के एनुअल कॉन्फ्रेंस में स्लो ओवर रेट को लेकर कटने वाले पॉइंट्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। परंतु खिलाड़ियों को राहत देने के लिए फीस काटने के नियम में बदलाव हुए हैं। नए नियम के मुताबिक, अब स्लो ओवर रेट के कारण प्रत्येक खिलाड़ी के मैच फीस में से 10फीसदी की जगह 5 फ़ीसदी की कटौती की जाएगी। इसका मतलब यह है कि ICC जहां स्लो ओवर रेट को लेकर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना वसूल करती थी। अब वह इसकी जगह 50 फीसदी ही वसूल करेगी। बताते चलें कि अभी हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम से ICC ने 100 फीसदी जुर्माना वसूल किया था। परंतु नए नियमों के तहत अब इसमें राहत दी गई है।
प्राइज मनी को लेकर भी हुआ फेरबदल
भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक और बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है। दरअसल अब पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों को किसी भी ICC इवेंट में एक समान प्राइज मनी दिया जाएगा। जिसका मतलब यह है कि यदि भारतीय पुरुष टीम कोई ICC इवेंट जीतती है तो उसे उपहार स्वरूप जितने रुपए दिए जाते हैं। उतने ही पैसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा ट्रॉफी जीतने पर भी दिए जाएंगे। ICC के इस फैसले को जेंडर इक्वलिटी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।