अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने स्टम्पिंग रूल को लेकर बड़ा बदलाव किया है। ICC का यह नियम साल 2024 से लागू भी हो चुका है। नए बदलाव के चलते अब फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि नए रूल के तहत स्टम्पिंग की अपील करने के बाद मिलने वाली आतिरिक्त सहूलियल अब फील्डिंग टीम को नही दी जाएगी।
इस मामले को थोड़ा और क्लियर करें, तो आपने क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ऐसा देखा होगा कि, विकेटकीपर बल्लेबाज को स्टम्पिंग करते हुए ऑउट की अपील करता है, जिसके बाद मैदानी अंपायर को अपनी तरफ से रिव्यू लेते हुए मामले को देखना पड़ता है। इस दौरान थर्ड अम्पायर को स्टम्पिंग के अलावा कटबिहाइंड भी देखना पड़ता था। जिसके चलते फील्डिंग टीम को कई बार इसका लाभ मिलता था, और वह बिना DRS लिए एक अघोषित DRS लेकर अपना रिव्यू बचा लेते थे। परन्तु ICC ने अब यह खेल समाप्त कर दिया है।
ICC ने पुराने नियम में संशोधन करते हुए बताया कि, “यह बदलाव स्टंपिंग रिव्यू को केवल स्टंपिंग की जांच तक ही सीमित रखता है, इसलिए फील्डिंग टीम को खिलाड़ी के रिव्यू चुने बिना आउट करने के अन्य तरीकों यानी ‘कैच आउट’ के लिए मुफ्त रिव्यू नहीं मिलेगा।”
ICC के द्वारा किया गया यह बदलाव क्रिकेट मैच में गेंद और बल्ले का संतुलन बना रहे, इसके दृष्टिगत एक बड़ा कदम माना जा रहा है। क्योंकि कई बार विकेट कीपर स्टम्पिंग करते हुए अनायास ही जोर-जोर से अपील करने लगते हैं। इस दौरान उनका इरादा केवल स्टम्पिंग चेक करवाना नही, बल्कि कैचऑउट की संभावना की तलाश करना भी रहता था। जिसका लाभ फील्डिंग टीम उठाती थी।
कई बार इसका फायदा उठाकर विपक्षी टीम के बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया गया है। परन्तु आगे से टीमों को विकेट के पीछे होने वाले कैचऑउट के लिए भी DRS लेना होगा। उन्हें यह विशेषाधिकार नही मिलेगा।