Homeफीचर्डICC को लगा 21 करोड़ का चूना, फिल्मी अंदाज में ठगों ने...

संबंधित खबरें

ICC को लगा 21 करोड़ का चूना, फिल्मी अंदाज में ठगों ने कृत्य को दिया अंजाम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जिसे कुछ ठगों ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने भुगतान के लिए ICC के सलाहकार के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाई और वाउचर के रूप में इस ठगी की घटना को अंजाम दिया। इस मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अधिकारी बयानबाजी करने से बच रहे हैं। परंतु मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी ने इस मुद्दे को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल कुछ बदमाशों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में ICC का सलाहकार बनकर फर्जी ईमेल आईडी बनाया और फेडरेशन के CFO से भुगतान के लिए वाउचर की मांग की। ICC ने अलग-अलग बैंक अकाउंट के इन नंबरों पर ध्यान न देते हुए भुगतान भी कर दिया। जिस कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को 21 करोड़ का चूना लग गया।

CFO सुर्खियों में

21 करोड़ की ठगी के बाद ICC के अधिकारी अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। परंतु मीडिया में इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। इस ठगी के बाद दुबई कार्यालय में मुख्य वित्तीय अधिकारी और उनका विभाग सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यह पहला मौका नहीं है जब ICC को इस प्रकार की ठगी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले ICC के साथ तीन-चार और घटनाएं इसी प्रकार की हो चुकी है। मगर अफसोस कि अभी तक इस पर किसी भी प्रकार का बड़ा एक्शन नहीं लिया जा सका है। क्रिकबज के एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI जैसे पूर्व सदस्य देश के लिए 2.5 मिलियन डालर उतना मायने नहीं रखता है। परंतु यह नुकसान ODI स्थिति वाले एक एसोसिएट सदस्य को ICC द्वारा दिए जाने वाले धनराशि के 4 गुना के बराबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय