इस समय टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है, जहां अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड यानी आईसीसी ने अपनी रैंकिंग जारी की जिसमें पाया गया कि भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी20 प्रदर्शन के दम पर ICC की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर टॉप टेन में एंट्री मार दी और यहां रिंकू सिंह को भी काफी फायदा हुआ।
दरअसल, ICC द्वारा जारी की गई टी20 रैंकिंग के इस फॉर्मेट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं और यहां दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपना कब्जा जमाए हुए हैं और ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो उन्होने 13 पायदानों की छलांग लगाकर 7वें नम्बर पर अपना कब्जा जमा लिया है तो वहीं रिंकू सिंह ने 4 स्थानों की छलांग लगाकर 39 वें नम्बर पर अपना कब्जा जमा लिया है; हालांकि, यहां टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल को 3 पायदान का नुकसान हुआ है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में किसे हुआ फायदा और किसको हुआ नुकसान
अभी खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान गायकवाड़ ने तीन मुकाबले खेले जहां पहले में तो केवल 7 रन ही बना पाए लेकिन दूसरे में 77 व तीसरे में 49 रन बनाकर शानदार पारियां खेलीं, जिसके चलते इन्होंने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 13 रनों की छलांग लगा दी और यहां रिंकू सिंह की बात करें तो पहले मुकाबले में ये शून्य पर ही आउट हो गए, लेकिन दूसरे मैच के दौरान इन्होंने 48 रनों की नाबाद पारी खेली व तीसरे मुकाबले में 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके चलते ये 4 स्थानों की छलांग लगा गए। वहीं जायसवाल के 3 स्थान नीचे जाने की बात करें तो ये जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले टीम इंडिया का हिस्सा बनें और इस दौरान इन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका।
गेंदबाजी रैंकिग में किन खिलाडियों को हुआ फायदा और नुसकान
icc की टी20 रैंकिंग में रवि वश्नोई को 8 स्थानों का इजाफा हुआ क्योंकि इन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 4 व दूसरे में 2 विकेट झटके। फिर यहां बाशिंगटन सुंदर को 26 पायदान का इजाफा हुआ इन्होंने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 2 व दूसरे में 1 और तीसरे में 3 विकेट चटकाए और वहीं मुकेश कुमार को 20 स्थानों का फायदा हुआ इन्होने पहले मुकाबले के दौरान 1, दूसरे में 3 विकेट लिए।
इन गेंदबाजों को हुआ नुकसान
वैसे तो यहां गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के राशिद टॉप-1 पर अपनी सत्ता कायम किए हुए हैं और यहां अक्षर पटेल 7वें स्थान पर थे लेकिन इन्हें दो पायदान का खामियाजा भुगतना पड़ा और 9वें स्थान पर आ गए। इनके बाद कुलदीप यादव भी अपनी गेंदबाजी के दम पर टॉप-9 वें स्थान पर थे और इन्हें 3 स्थानों का नुकसान हुआ और ये 11वें पायदान पर आ गए। इनके बाद बुमराह को 2 स्थानों का खामियाजा भुगतना पड़ा और 14 वें पायदान पर आ गए। इनके पायदान नीचे खिसखने का कारण ये है कि ये सभी खिलाड़ी वर्तमान समय में खेली जा रही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नही हैं।