वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा है।शुक्रवार को उसने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों से मात दी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए कोई भी पाकिस्तानी नागरिक स्टेडियम में मौजूद नहीं था। ऐसा होने के पीछे का कारण भारत के द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों और पत्रकारों को आसानी से वीजा उपलब्ध न हो पाना बताया जा रहा है। वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गतिविधियों को कवर करने के लिए बॉर्डर पार करीब 60 पाकिस्तानी पत्रकार भारत आने के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। लेकिन उन्हें वीजा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
पाकिस्तानी नागरिकों और पत्रकारों को वीजा न मिलने के मसले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का कहना है कि,वह वर्ल्ड कप के कवरेज के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों को BCCI से वीजा दिलवाने के लिए प्रयास कर रहा है।
वीजा संबंधी दिक्कतों को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि, “किसी भी दूसरे देश के नागरिकों को वीजा दिलवाना मेजबान (BCCI) देश का काम है। हमारे पूरे सहयोग के साथ वह इस पर काम कर रहा है। हम इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।”
वहीं दूसरी तरफ इस पूरे प्रकरण को लेकर PCB के एक प्रवक्ता ने कहा कि,”हम ICC को बार-बार यह याद दिला रहे हैं कि वर्ल्ड कप के आयोजन के दौरान फैंस और पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा दिलाना उनका दायित्व है। इस मामले को हम आगे भी आवाज उठाते रहेंगे। परंतु ICC विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मैच कवर करने के लिए भारतीय वीजा मिलने को लेकर चल रही अनिश्चित देखकर निराशा हुई।”
बताते चलें कि, पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक का वीजा आवेदन भारत के गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से होकर गुजरता है। क्योंकि पाकिस्तान अपनी आतंकवादी गतिविधियों के चलते पूरे विश्व भर में कुख्यात है। इसलिए बिना गहन जांच-पड़ताल के पाकिस्तान के किसी भी पत्रकार या नागरिक को वीजा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। फिलहाल इस वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। तब तक यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी फैंस को भारत का वीजा मिल पाता है या फिर नहीं?