HomeT20 WorldCup 2024ICC का “प्लेयर ऑफ द मंथ” मिलने के बाद बुमराह ने रोहित...

संबंधित खबरें

ICC का “प्लेयर ऑफ द मंथ” मिलने के बाद बुमराह ने रोहित और गुरबाज को दी बधाई, जानें क्या कहा?

पिछले महीने 29 जून को ICC का टी20 टूर्नामेंट समाप्त हुआ, इस दौरान टीम इंडिया चैंपियन बनी। वैसे तो भारतीय टीम के विजयी रथ ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सभी मुकाबले अपने नाम किए और चैंपियंशिप अपने नाम की। जबकि यहां पूरे वर्ल्ड कप में एक खिलाडी के वेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ICC की पसंद बनी है और इन्हें जून महीने के लिए “प्लेयर ऑफ द मंथ” अवार्ड से चयनित किया गया। इस खुशी में बुमराह ने अपने बीते पलों को याद करते हुए अपने साथी खिलाड़ियों के साथ टीम के कोचों को बधाई दी।

बुमराह ने रोहित और गुरबाज को दी बधाई

बुमराह ने ICC “प्लेयर ऑफ द मंथ” का अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद कहा, ‘जून ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले कुछ दिन हम लोगों के लिए बहुत शानदार रहे हैं। शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट जीतना काफी खास एहसास है, इन यादों को मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैं बधाई देता हूं। अंत में मैं अपने परिवार, साथी खिलाड़ियों और कोचों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’

आपको बता दें, वैसे तो इस जून महीने में “प्लेयर ऑफ द मंथ” अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ी नामित किए गए थे। जिनमें बुमराह, अर्शदीप और फजलहक फारूकी के नाम शामिल हैं जहां बुमराह ने 4.17 के इकोनॉमी रेट से 15 विकेट झटके, वहीं अर्शदीप सिंह ने 8 मुकाबलों में 7.16 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट चटकाए और फारूकी ने 8 मैचों में 6.31 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए। इसमें बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा जिसके चलते इन्हें ICC का ये अवॉर्ड मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय