Homeबड़ी खबरेंICC Champions Trophy 2025:आइसलैंड क्रिकेट ने सरेआम उड़ाई पकिस्तान की खिल्ली,ग्रेग बार्कले...

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025:आइसलैंड क्रिकेट ने सरेआम उड़ाई पकिस्तान की खिल्ली,ग्रेग बार्कले को पत्र लिख PCB पर कसा तंज

ICC चैपिंयन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का जिम्मा पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास है। यह टूर्नामेंट पूरी तरीके से पकिस्तान की मेजबानी में सम्पन्न होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि पकिस्तान दौरा करने को लेकर भारत और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दोंनो का रूख बिल्कुल स्पष्ट है। भारतीय टीम पकिस्तान जाने वाली नही है। भारत के इसी अड़ियल रवैये के चलते पकिस्तान को एशिया कप 2023 की आधी मेजबानी गंवानी पड़ी थी। एक बार फिर से मेजबानी को लेकर लम्बी बहस छिड़ने वाली है। इसकी शुरुआत आइसलैंड क्रिकेट की तरफ से हो गई है।

ICC चैपिंयन ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पकिस्तान का मजाक बनाने की कोशिश की है। दरअसल आइसलैंड क्रिकेट ने ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले को लिखा हुआ एक खत अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए पकिस्तान पर तंज कसा है। आइसलैंड क्रिकेट ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “हम पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं। हमने आज 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए अपनी बोली जारी की है, और हम यह सुनने के लिए उत्सुक हैं कि, ICC के ग्रेग बार्कले इस बारे में क्या कहते हैं?“

आइसलैंड क्रिकेट ने अपने पत्र में लिखा कि, “प्रिय ग्रेग, आइसलैंडिक क्रिकेट एसोसिएशन 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी लिए अपनी रुचि को रिकॉर्ड में रखना चाहता है, जो फरवरी और मार्च 2024 में पाकिस्तान में खेला जाना था। हम अवसरवादी और उत्साहपूर्वक उन व्यापक अफवाहों का जवाब दे रहे हैं कि, टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा, क्योंकि एक बोर्ड ने राजनीतिक और सुरक्षा जोखिमों के बारे में चिंता जताई है। हम सुन रहे हैं कि, टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसी स्थिति में हम मेजबानी को इच्छुक हैं।“

आइसलैंड क्रिकेट के द्वारा लिखा गया पत्र काफी लम्बा है,जिसका एक हिस्सा हमने आपके सामने प्रस्तुत किया है। ओवरऑल आइसलैंड क्रिकेट ने पकिस्तान पर व्यंग्यात्मक प्रहार किया है।


आपको बता दें कि, इससे पहले एशिया कप 2023 भी पाकिस्तानी की मेजबानी में खेला जाना था। हालांकि, भारत द्वारा पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला गया और भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले। एक बार फिर चैंपियंस ट्राफी में भी ऐसे ही हालात बनते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार PCB भी इस मसले पर पूरी स्पष्टता चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय