ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अब तक तीनों फार्मेट वनडे, टी20 और टेस्ट मैच 2023 की पुरुष टीम ऑफ द ईयर लिस्ट जारी कर चुकी है, ICC के इस वनडे फार्मेंट में 6 खिलाडियों का नाम शामिल है और टी20 फार्मेट में 4 खिलाडियों को लिया गाय है वहीं टेस्ट फार्मेंट में केवल दो खिलाडियों ICC की पसंद बने हैं। फिर भी अगर देखा जाए तो कुछ फार्मेंट में भारतीय खिलाडियो का वर्चस्व अच्छा-खासा देखने को मिला है। आईये जानते हैं कि कौन से फार्मेंट में किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है।
वनडे फार्मेंट में टीम इंडिया के खिलाडियों का जलवा
अगर वनडे मैच की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है और कुल मिलाकर विराट कोहली सहित 6 भारतीय खिलाडियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, वैसे तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में चला गया, फिर भी इस दौरा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का ऐसा विस्फोटक प्रदर्शन रहा कि इन्होंने 26 पारियों में 52.29 की औसत से 1255 रन जड़े।
वहीं, दूसरे नंबर पर बतौर ओपनर शुबमन गिल का नाम ICC की लिस्ट में शामिल हुए है, इस दौरान ये सबसे ज्याद रन(29 पारियों में 1584) बनाने वाले खिलाडी रहे हैं, वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम जोड़ा गया है, साथ ही इस लिस्ट में गेंदबाजों के तौर पर मौहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को जगह दी गई है। इसके अलावा दो-दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका से हैं, वहीं एक-एक खिलाड़ी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से शामिला किया गया है।
ICC की टी20 लिस्ट में सूर्यकुमार यादव हैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
अगर ICC की टी20 लिस्ट के बारे में चर्चा करें तो इसमें साल 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर ऑफ द ईयर अवर्ड के लिए नामित किया है, यह उनके जीवन का दूसरा चांस है, इससे पहले साल 2022 के लिए भी इन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। आपको बता दें, साल 2023 टी20 इंटरनेशनल के दौरान सूर्यकुमार यादव 17 पारियों में 48.86 औसत से 733 रन बनाने में कामयाब रहे।
इनके अलावा तीन और भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई व अर्शदीप सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं, शानदार प्रदर्शन के चलते ये सभी खिलाड़ी ICC की पसंद बने हैं। वहीं इनके असावा 6 विदेशी खिलाड़ी साल 2023 की टी20 टीम ऑफ द ईयर लिस्ट में शामिल हुए हैं
ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में दो भारतीय खिलाड़ी हुए शामिल
साल 2023 के लिए जारी हुई इस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में मात्र दो भारतीय खिलाडियों को जगह मिली है, इस टीम में रविंद्र जडोजा और रविचंद्रन अश्विन ICC की पसंद बने हैं, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का इस टीम में चयन न होना दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाला विषय बना हुआ है, अगर इस दौरान इनके परफोर्मेंश की बात करें तो, विराट ने 8 टेस्ट मैचों में 671 रन लिए, जिसमें इनके दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं।
वहीं इस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर टीम में ICC ने कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी पैट कमिंश को चुना है, इसके अलावा चार और खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के इस टीम में शामिल हैं, कुल मिलाकर ये पांच कंगारू खिलाड़ी ICC की पसंद बने हैं, जिससे इस टेस्ट टीम के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों का बोलवाला देखने को मिला है, साथ ही दो इंग्लैंड और एक श्रीलंका व एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड से इस टीम में शामिल किये गए हैं।