HomeUncategorized'अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले 2-3 गुना काम करता हूं मैं…'भारत-पाकिस्तान मैच से...

संबंधित खबरें

‘अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले 2-3 गुना काम करता हूं मैं…’भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने मारा ताना

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या T20 क्रिकेट में जहां टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं। वहीं वह वनडे क्रिकेट में उप कप्तान हैं। मतलब साफ है कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक जिम्मेदारियों का वाहन हार्दिक पांड्या के कंधे पर ही है। हार्दिक पांड्या ने अपने वर्कलोड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पांड्या का मानना है कि, बतौर ऑलराउंडर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज या गेंदबाज की तुलना में उनका कार्यभार काफी अधिक है। उन्होंने इस बात का दावा किया कि उनका वर्क लोड बाकी के खिलाड़ियों का दोगुना या तीन गुना है।

टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्टस से बातचीत में कहा कि, “बतौर ऑलराउंडर मेरा कार्यभार किसी अन्य की तुलना में दोगुना या तिगुना है। जब टीम का एक बल्लेबाज क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी खत्म करके आता है तो उसका काम खत्म हो गया होता है, लेकिन मैं बल्लेबाजी करके लौटने के बाद गेंदबाजी भी करता हूं।”

स्थिति देख कर लेता हूं निर्णय: पांड्या

बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने इस बात का खुलासा किया कि वह किसी निश्चित पैटर्न के हिसाब से नहीं चलते हैं। वह मैच की परिस्थितियों को देखकर यह निर्णय लेते हैं कि वे अपने 10 ओवर का कोटा पूरा करेंगे या फिर नहीं? पांड्या ने कहा कि,”जब मैच शुरू होता है तो यह टीम की जरूरत पर निर्भर होता है कि मेरे लिए कितने ओवर जरूरी होंगे, क्योंकि अगर 10 ओवर की जरूरत नहीं है तो 10 ओवर डालने का कोई फायदा नहीं है।अगर जरूरत है तो मैं 10 ओवर गेंदबाजी करूंगा।”

बताते चलें कि, दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर था। जिसके कारण उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी समय के लिए बाहर होना पड़ा था। चोटिल होने की दशा में वह IPL 2023 में कई बार केवल बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में 87 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने नेपाल के खिलाफ 8 ओवर की गेंदबाजी करते हुए तीन मेडन के साथ एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय