Homeफीचर्ड‘काश उसे क्रिकेटर न बनाया होता !’ रवींद्र जडेजा के पिता का...

संबंधित खबरें

‘काश उसे क्रिकेटर न बनाया होता !’ रवींद्र जडेजा के पिता का जडेजा के ऊपर फूटा गुस्सा, जडेजा की पत्नी पर लगाये बड़े आरोप

काश उसे क्रिकेटर न बनाया होता !’ रवींद्र जडेजा के पिता का जडेजा के ऊपर फूटा गुस्सा। जडेजा की पत्नी पर लगाये बड़े आरोप

भारतीय क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले के दौरान चोटिल होने से टीम से बाहर चल रहे हैं। अभी हालिया समय में जडेजा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा उनके पिता जी ने किया है, जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे, इतन बड़े खिलाड़ी के यहां भी यह स्थिति हो सकती है, वैसे तो जो जानकारी जडेजा के पिता ने दी है उस पर आप शायद ही यकीन कर पाएं, लेकिन यह बात बिल्कुल सत्य है।

दरअसल, रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू के दौरान जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा का अपने प्रति व्यवहार का खुलासा करते हुए कहा, “मैं आपको सच बताऊं, मेरा रवि या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वे हमें नहीं बुलाते। रवि की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था। फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रवींद्र अलग रहता है। पता नहीं पत्नी ने उस पर कौनसा जादू कर दिया है। उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। अगर मैं उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में तो नहीं होते।”

कैसे हुई यह स्थिति जो अकेले काटना पड़ रहा है जीवन

जडेजा के पिता ने अपने दुखडे को सुनाते हुए कहा, “रवींद्र की शादी के तीन महीने बाद ही रीवाबा कहने लगी की सबकुछ मेरे नाम पर होना चाहिए। उसने परिवार को परेशान किया। वह अकेला रहना चाहती थी। अगर मैं और रवींद्र की बहन ही बुरे हैं तो क्या परिवार के 50 और लोग भी बुरे हो सकते हैं। ये सब उनकी नफरत की वजह से हुआ है।”

आगे कहा, “5 साल से अधिक का समय हो गया मैंने उनकी बेटी का चहेरा तक नहीं देखा। रीवाबा के माता-पिता, खासतौर से रवींद्र की सास सबकुछ संभालती हैऔर उन्ही का दखल उनकी जिंदगी में ज्यादा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय