HomeIPL 2024'मैं तब तक IPL खेलूंगा जब तक मेरे पैर…',मैक्सवेल ने लीग क्रिकेट...

संबंधित खबरें

‘मैं तब तक IPL खेलूंगा जब तक मेरे पैर…’,मैक्सवेल ने लीग क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विश्व विजेता ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भारत और भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) से विशेष जुड़ाव है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। विराट कोहली की टीम ने आगामी सीजन के लिए भी उन्हें रिटेन किया है। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल आने वाले 6-7 महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे हैं। जिसके लिए IPL 2024 एक अहम पड़ाव साबित हो सकता है। क्योंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन वर्ल्ड कप के ठीक पहले होना है।

ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर अपने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला है। इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि,“IPL मेरे द्वारा खेला जाने वाला आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि मैं तब तक IPL खेलूंगा जब तक मेरे पैर थककर रुक नहीं जाते। मैं इस बारे में बात कर रहा था कि, मेरे पूरे करियर में IPL मेरे लिए कितना शानदार रहा। जिनके साथ मिला, कोचों के साथ मैंने खेला, जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला, वह टूर्नामेंट मेरे पूरे करियर के लिए कितना फायदेमंद रहा रहा है।”

विराट के साथ खेलना बड़ा मौका: मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने यह भी बताया कि, बतौर खिलाड़ी RCB के लिए विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के साथ खेलना उनके लिए किस तरीके से कारगर रहा है। और उन्हें कौन सी चीजें सीखने को मिली है।ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि,“आप दो महीने से एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के साथ खेलते हैं, साथ में खेल देखते समय उनसे बात भी कर रहे हैं। यह सीखने का सबसे बड़ा अनुभव है जो हर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा मौका है। उम्मीद है कि, हमारे बहुत से ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स IPL में खेलेंगे और वेस्टइंडीज के समान परिस्थितियों में काम कर सकते हैं, वहां भी विकेट सूखा रहता है और पिच थोड़ी स्पिन कर सकती है।”

बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही एकदिवसीय क्रिकेट के प्रारूप में 6बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। परंतु वह केवल एक बार T20 वर्ल्डकप जीत सके हैं। जो उसने साल 2021 में जीता था। ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूदा समय में एक विश्व विजेता टीम है‌, ऐसे में वह T20 प्रारूप में भी दोबारा चैंपियन बनने की उम्मीद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय