14 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थी। इस मैच में भारत की गेंदबाजी यूनिट ने ऐसा कमाल का प्रदर्शन किया कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने अपने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के इस लचर प्रदर्शन का उनके फैंस पर गहरा असर पड़ा है। भारत से मिली इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के प्रशंसक बेहद निराश हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस की निराशा के कई वीडियो सामने आए हैं। फैंस ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम से अपनी नाराजगी जताई है।
उनमें से पाकिस्तान के एक फैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी चाचा हार का गम नहीं भुला पा रहे हैं और वह अपने खिलाड़ियों से काफी नाराज है, उन्होंने वीडियो के जरिए अपनी नाराजगी जताई है।
पाकिस्तानी चाचा का वीडियो वायरल
पाकिस्तानी चाचा के वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम के हार के बाद रो-रो कर उनका बुरा हाल है। वायरल वीडियो में वह पाकिस्तान टीम को कोसते हुए यह कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने उन्हें निराश किया है, इसलिए वह आगे पाकिस्तान का कोई भी मैच देखने नहीं जाएंगे। पाकिस्तानी चाचा यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “154 पर दो आउट और 191 पर पूरी टीम आउट हो जाती है। मजाक बना रखा है आपने क्या गेम खेला है? हम इतनी उम्मीद से आते हैं कि भाई साहब मैच जितायेंगे। ब्लू शर्ट देखते ही तुम लोगों को मौत आ जाती है…”
इतना ही नहीं उन्होंने संगीतमय माहौल बनाकर एक गाना गाते हुए बताया कि, “तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम….(जहां पाकिस्तान टीम खेलेगी) हम चले उन्हें दे दो खबर….एक ही फैन था,वो भी चला गया।आप लोगों ने बहुत दिल तोड़ा है।”
Chacha is disappointed with the Pakistan teampic.twitter.com/OBqdFYR1cq
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 16, 2023
बताते चलें कि, इस मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था।पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन बनाए थे। जिसमें पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे।जिन्होंने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 58 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान 69 गेंद पर 49 रन बनाकर पाकिस्तान की तरफ से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। यहां तक कि इस मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई तक का आंकड़ा पार नहीं कर सके। वहीं भारत ने तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर शेष रहते आसानी से इस मैच को जीत लिया।