Homeफीचर्ड'भारत पाकिस्तान मैच में तिरंगा फहराने का मौका हाथ से जाने थोड़ी...

संबंधित खबरें

‘भारत पाकिस्तान मैच में तिरंगा फहराने का मौका हाथ से जाने थोड़ी दूंगी…’, प्रोमो वीडियो में छा गई बुजुर्ग महिला

एशिया कप 2023 का शुभारंभ होने में अब महज 2 सप्ताह का वक्त बाकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को संपन्न होना है। इस टूर्नामेंट में विश्व क्रिकेट की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होगी। जिसको लेकर 15 अगस्त को ही स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह वीडियो शेयर किया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रोमो वीडियो में एक बुजुर्ग महिला का डॉक्टर इलाज करते हुए दिखते हैं, और बोलते हैं कि हड्डी तो जुड़ गई है परंतु रिकवरी होने में 6 महीने लगेंगे। इस पर वह बुजुर्ग महिला आवेशित हो जाती है और भारत पाकिस्तान के मुकाबले को देखने के लिए अपने आप को महज कुछ ही दिनों में तैयार कर लेती है। लगभग 1 मिनट के वीडियो के अंत में बुजुर्ग महिला यह कहती हुई नजर आती है कि,”इन्हीं हाथों से झंडा फहराया है, और भारत को जिताया है। आज भी फहराएंगे क्योंकि यह तो इंडिया-पाकिस्तान का मैच है। झंडा फहराने का मौका हाथ से जाने थोड़ी दूंगी”

एशिया कप 2023 में वैसे तो भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितम्बर शनिवार को होनी है, परंतु प्रशंसकों के लिए सबसे खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों के बीच तीन बार भिड़ंत हो सकती है। एशिया कप 2023 का आयोजन ग्रुप स्टेज में हो रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के सुपर- 4 में आने की प्रबल संभावना है, जहां इन दोनों के बीच एक बार फिर से भिड़ंत देखने को मिलेगी।चूंकि भारत और पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में तीसरी बार भी जोरदार भिड़ंत हो सकती है।

एशिया कप 2023 को लेकर BCCI और PCB में खूब विवाद हुआ था। एशिया कप 2023 खेलने के लिए भारत ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया था। जिसके चलते इस टूर्नामेंट का मूल मेजबान पाकिस्तान जरूर है, परंतु इस टूर्नामेंट को श्रीलंका के साथ हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते ICC के इस इवेंट होने वाले कुल 13 मुकाबले में से 4 की मेजबानी पाकिस्तान और 9 मुकाबला की मेजबानी श्रीलंका करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय