Homeबड़ी खबरें“मुझे लगा मैं नहीं बचूंगा..” Rishabh Pant ने Car Accident पर पहली...

संबंधित खबरें

“मुझे लगा मैं नहीं बचूंगा..” Rishabh Pant ने Car Accident पर पहली बार करी बात, इंटरव्यू में आँखों से निकले आंसू

मुझे लगा कि, मैं अब नहीं बचूंगा, मुझे लगा यह मेरी जिंदगी का अंत है..मैं बहुत डर गया था। यह शब्द हैं ऋषभ पंत के। आपको याद होगा ऋषभ पंत का एक बहुत भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। जिसके ऐसा माना जा रहा था कि, शायद ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर ख़त्म हो जाए। लेकिन संत कबीर का वह दोहा है न, जांको राखे साईयां मार सके ना कोई..मतलब कि, जिसके ऊपर भगवान का हाथ हो, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। यही हुआ ऋषभ पंत के साथ। दरअसल, ऋषभ पंत ने पहली बार अपने कार एक्सीडेंट को लेकर बात करी है। इस बात में उन्होंने अपने हर एक जस्बात को खुलकर रख दिया है।

चलिए आपको बताते हैं कि, ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा..दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के बिलीव: टू डेथ एंड बैक (BELIEVE: TO DEATH & BACK) में इंटरव्यू देते हुए ऋषभ पंत ने बताया कि, वह डर गए थे, उनके आंसू निकल पड़े, क्योंकी एक्सीडेंट के बाद उनको डर सताने लगा था कि, कही वो अपना पैर न खों दे।

मुझे लगा मैं नहीं बचूंगा – Rishabh Pant
बिलीव: टू डेथ एंड बैक (BELIEVE: TO DEATH & BACK) में ऋषभ पंत ने कहा कि, “अगर कोई नस क्षतिग्रस्त होती है, तो पैर गंवाने का डर था। मैं बहुत डर गया था। मेरा दायां घुटना पूरी तरह से डिसलोकेट हो गया था और 180 डिग्री तक मुड़ गया था। मैंने आस-पास खड़े लोगों से घुटने को अपनी जगह पर लाने के लिए मदद मांगी। जीवन में पहली बार मुझे ऐसे भावना महसूस हुई। मुझे लगा कि इस दुनिया में मेरा समय समाप्त हो गया है। यह पहली बार था, जब मुझे जीवन में ऐसी भावना महसूस हुई। दुर्घटना के समय, मुझे मेरे घाव के बारे में पता था, लेकिन मैं भाग्यशाली था क्योंकि यह और भी गंभीर हो सकता था।”

फैंस की दुआ और कड़ी मेहनत से वापसी को तैयार
ऋषभ पंत अब ठीक हो चुके हैं। ठीक होने के लिए ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद NCA में कड़ी महनत करी। इस इंटरव्यू में उन दिनों को याद करते हुए ऋषभ पंत ने कहा, “मैंने जल्दी ठीक होने के लिए बाहरी दुनिया से दूरियां बना ली थीं। मैं बस जल्दी से ठीक होना चाहता था। वो भी तब जब मुझे इतनी खतरनाक चोट लगी थी। मुझे रिकवरी के लिए NCA में रोज-रोज एक ही काम करना होता था। हालांकि मैं रोज-रोज एक ही काम करके काफी बोर भी हो जाता था। जब तक मैं पूरी तरह से फिट होकर एक बार फिर से क्रिकेट खेलना शुरू नहीं कर देता तब तक मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता था।”

जान बचाने वाले फरिश्तों का Rishabh Pant ने किया शुक्रिया अदा
आपको बता दें..स्टार स्पोर्ट्स के बिलीव: टू डेथ एंड बैक (BELIEVE: TO DEATH & BACK) में इंटरव्यू देते हुए ऋषभ पंत ने रजत और निशु का भी धन्यवाद किया। रजत और निशु वही फ़रिश्ते हैं जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को उनकी कार से बाहर निकला था। जिसके बाद उनकी कार ने आग लग गयी थी और पूरी तरह जल गई से जल गयी थी। ऋषभ पंत ने कहा, मैं रजत और निशु कुमार की वजह से ज़िंदा हूं। इन दोनों ने ही एक्सीडेंट के बाद पंत को कार से बाहर निकाला था। मैं जिंदगी भर इन दोनों लड़कों का आभारी रहूंगा।”

ऋषभ पंत अब एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हैं। वह IPL 2024 में वापसी कर सकते हैं। जिसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अब देखना होगा कि, पंत की वापसी कितनी ज़ोरदार होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय