Homeफीचर्ड'धोनी के सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो…',स्टार स्पिनर ने माही...

संबंधित खबरें

‘धोनी के सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो…’,स्टार स्पिनर ने माही को लेकर किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है। महेंद्र सिंह धोनी साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, उसके बाद से वह केवल IPL में खेलते हुए नजर आते हैं। माही ने अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार खिताब दिलाया है। इस दौरान प्रशंसकों पर उनका जादू सर चढ़कर बोला था। 42 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी उन महानतम क्रिकेटरों में शामिल हैं। जिनकी कदर सभी युवा क्रिकेटर भी करते रहे हैं। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। युजी चहल का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के सामने आते ही उनकी बोलती बंद हो जाती है।

युज़वेंद्र चहल भारतीय टीम में चहल-पहल के लिए जाने जाते हैं। आपने चहल टीवी नामक उनका फेमस चैनल भी देखा होगा, जिसमें वे क्रिकेटरों का इंटरव्यू करते हुए नजर आते थे। वह हमेशा प्रसन्न चित्त नजर आते हैं। परन्तु युजी चहल ने अभी हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी के सामने आने पर उनका रिएक्शन कैसा होता है? युजी चहल ने धोनी को लेकर कहा कि, “वह एकमात्र व्यक्ति हैं जिनके सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो जाती है मेरा मूड कैसा भी हो मैं बहुत अधिक नहीं बोलता। उनके सामने मैं बस शांत बैठ जाता हूं और तभी जवाब देता हूं जब माही भाई कुछ पूछते हैं नहीं तो चुप ही रहता हूं।”

युज़वेंद्र चहल ने बताया कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच में मुझे 64 रन पड़ गए थे परंतु उसके बावजूद धोनी ने उनके स्किल्स पर भरोसा जताया था। उन्होंने उनसे कहा था कि, यह एक खराब दिन था।

युजी चहल ने कहा कि,”हम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 मुकाबला खेल रहे थे पहली बार मेरे चार ओवर में 64 रन पड़े क्योंकि उस मैच में हेनरिक क्लासेन मुझ पर अटैक कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने मुझसे पूछ लिया कि क्या मैं राउंड द विकेट गेंदबाज करूंगा, मैंने कहा ठीक है तभी मुझे क्लासेन ने छक्का जड़ दिया। गेंद डालकर मैं वापस जा रहा था उसी दौरान माही मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि आज तेरे दिन नहीं है कोई बात नहीं। हालांकि उन्होंने कहा कि, जो 5 गेंद तुम्हारे पास बचे हैं उस पर कोशिश करो कि अधिक बाउंड्री न लगे इससे टीम को मदद मिलेगी। उनके ऐसा कहने पर मुझे एहसास हुआ कि भले ही आपका दिन खराब हो, फिर भी आप अपनी टीम का सपोर्ट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय